- 5 आतंकी ढेर, बारामूला में ग्रेनेड हमला,
- दो पुलिसकर्मी घायल,पुंछ में पाक ने तोड़ा सीजफ़ायर
जम्मू-कश्मीर – जजम्मू-कश्मीर के तंगधार और उरी में आज आतंकवादियों से सुरक्षा बलों की हुई मुठभेड़ में 4 टेरेरिस्ट मारे गये वहीं केरन में भी एक आतंकवादी के मारे जाने की खबर है इस तरह आज 5 आतंकवादी सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिये, मारे गये आतंकियों से सुरक्षा बलों ने हथियार भी बरामद किये है।
जबकि बारामूला में आतंकवादियों ने सैना और पुलिस की नाका पार्टी पर एकाएक ग्रेनेड से हमला बोल दिया जिसमें 2 पुलिसकर्मी घायल हो गये,इसके बाद इलाके मे सर्चिन्ग शुरू कर दी गई है।
जबकि तंगघर क्षेत्र में पाकिस्तान की घुसपैठ को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया लेकिन पुंछ में पाकिस्तान ने सीजफ़ायर का उल्लंघन किया और खुलकर फ़ायरिन्ग की जबाव में सुरक्षा बलो ने भी इसक मुँहतोड़ जबाव दिया,लेकिन किसी के हताहत होने की कोई खबर नही है।