close
मुंबई

मुंबई में पाँच मंजिला इमारत गिरी, 10 की मौत, 30 के दबे होने की आशंका 

Mumbai Building

मुंबई में पाँच मंजिला इमारत गिरी, 10 की मौत, 30 के दबे होने की आशंका 

मुंबई.. पश्चिम मुंबई के डोंगरी इलाके के भिंडी बाजार में आज सुबह एक पाँच मंजिला बिल्डिंग के गिरने से मलबे में दबकर 10 लोगों की मौत हो गई बताया जाता है अभी भी करीब 30 लोग मलबे में दबे है घटना आज सुबह 8.30 बजे की है |

खबर मिलने पर स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ़ की टीम मौके पर पहुंच गई और उन्होंने बचाव कार्य शुरू कर दिया और मलबे में दबे 15 लोगो को निकाला जिन्हे अस्पताल भेज दिया गया, परन्तु इस दुर्घटना में 10 लोगो की मौत हो गई है बताया जा रहा है कि इस इमारत का रीडवलपमेन्ट होना था इसलिये कुछ परिवार मकान खाली कर जा चुके थे, परन्तु अभी भी करीब एक दर्जन परिवार इसमे रह रहे थे, फ़िलहाल बचाव कार्य जारी है वही करीब 30 लोगो के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है |

मुंबई में लगातार हो रही बारिश भी इस इमारत के गिरने की एक वजह है जबकि सन 2011 को इस बिल्डिंग को खस्ताहाल होने से बीएमसी ने डेन्जर घोषित किया था इसके बावजूद लोग उसमे रह रहे थे, इस 17 साल पुरानी इमारत से बीएमसी ने नोटिस देने के बाद भी  समय रहते लोगो को क्यो नही हटाया यह गंभीर और दुर्भाग्यपूर्ण है |

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!