भोपाल – मप्र सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के पांच अधिकारियो की पदस्थापना आदेश जारी किये है । इनमे से चार 2014 बेच के अफसर है जिन्हें एडिशनल एसपी पदस्थ किया गया है जबकि एक 2015 बेच से है जिन्हें सीएसपी बनाया गया है ।
जारी आदेश के अनुसार प्रदीप शर्मा को एएसपी रतलाम,गुरुकरण सिंह एएसपी सतना,अनुराग सुजानिया एएसपी रीवा तथा आशुतोष को एएसपी मुरैना बनाया गया है । ये सभी अतिरिक्त पुलि अधीक्षक का काम देखेंगे । इसके अलावा 2015 बेच के धर्मराज मीणा को मुरैना सीएसपी के रोपप में पदस्थ किया गयाहै ।