close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

आतिशबाज के यहां विस्फोट, पांच की मौत

दतिया। सेवढा कस्बे में एक आतिश्बाज के यहां विस्फोट होने से पांच लोगो की मौत की खबर है। यहां रहने वाला रसीद खान शादी समारोहों के यहां अपनी पत्नी रूबी खान और बच्चो के साथ पटाखे बनाने का काम करता था। बुधवार सुबह किसी तरह घर में रखी आतिश्बाजी में आग लग गई यहां कमरों में इतना बारूद और पटाखे थे कि तेज आवाज के साथ विस्फोट हुआ जिसमें रूबी, रसीद और परिवार के दूसरे सदस्यों की मौत हो गई।

IMG-20170405-WA0014(1)

एसपी कलेक्टर सहित वरिष्ठ अफसर मौके पर पहुंच गए है। प्रशासन ने मृतकों को दो-दो लाख और घायलो को 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। फिलहाल मृतको की सहीं संख्या पता नहीं चल सकी है। जेसीबी से मलबा हटवाया जा रहा है। लाशे टुकडो में मिल रही है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!