close
मध्य प्रदेश

सेंधवा के गांव चिखली के कुँए में मिले 5 बच्चों के शव, माता पिता गायब, पुलिस खोजबीन में लगी

Saif Ali Khan
  • सेंधवा के गांव चिखली के कुँए में मिले 5 बच्चों के शव,
  • माता पिता गायब, पुलिस खोजबीन में लगी

सेंधवा – बड़वानी/ मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा के एक गांव के कुँए में 5 मासूम बच्चों के शव मिले हैं ग्रामीणों ने जब आज सुबह कुँए के पानी में शव उतराते देखे तब उन्होंने पुलिस को खबर की।लेकिन इस हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई हैं।

सेंधवा तहसील के गांव चिखली में यह घटना सामने आई हैं यह सभी बच्चें इसी गांव में रहने वाले भरत सिँह के बताये जाते हैं भरत की दो पत्नियां हैं उनसे ही यह 5 बच्चें हैं सेंधवा ग्रामीण थाना पुलिस खबर मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची औऱ उसने सभी शवों को निकलवाकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया हैं पुलिस के मुताबिक जब बच्चों की शिनाख्त होने के बाद पूछताछ की गई तो भरत सिंह और उसकी दौनों पत्नियां गायब मिले।

पुलिस ने मामला कायम कर मृत बच्चों के माता पिता की खोजबीन शुरू कर दी हैं पुलिस ने बताया कि जब भारत और उसकी पत्नियों के बारे में जानकारी मिलेगी तभी बच्चों के मरने के कारणों का खुलासा हो सकेगा।लेकिन पुलिस दूसरे बिदुओं पर भी जांच की बात कह रही हैं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!