ग्वालियर – ग्वालियर के सीबीआई कोर्ट नें व्यापंम फर्जीवाडें का अजीब मामला सामनें आया है। दरअसल व्यापंम मामलें में आरोपी सतेन्द्र सिंह तोमर नंें अपने अधिवक्ता के माध्यम से सीबीआई कोर्ट में आवेदन लगाकर गुहार लगाई थी। कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नही है। जिसके आधार पर उसने अपने खिलाफ चल रही ट्रायल को खत्म करने का आग्रह किया था। जिसके बाद सीबीआई कोर्ट नें आरोपी सतेन्द्र सिंह तोमर के आवेदन की सच्चाई जानने उसे डाक्टरी सुपर विजन में 10 दिन के ग्वालियर के मानसिक आरेाग्य शाला (पागल खाना) भेज दिया था।
मगर मानसिक आरोग्य शाला में कुछ दिन गुजारने के बाद व्यापंम फर्जीवाडें के आरोपी सतेन्द्र सिंह तोमर नें कोर्ट को बताया कि अब उसकी मानसिक स्थिति ठीक है। जिसके बाद कोर्ट नें अब पुन केस की ट्रायल शुरू कर दी है। आपको बता दें कि गुरूजी भर्ती परीक्षा में अपने पिता रघुराज सिंह की जगह बैठकर फर्जीवाड़े को अंजाम दिया था। जिसके बाद सतेन्द्र के खिलाफ धोखाधडी और परीक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। कुछ समय पहले ही सीबीआई ने आरोपी सतेंद्र के खिलाफ विशेष कोर्ट में चालान पेश किया था।