पटना / बिहार में 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान होगा जिसके मद्देनजर आज मंगलवार को शाम 6 बजे से चुनावी प्रचार का शोर थम गया है। जैसा की बिहार में पहले फेज में 18 जिलों की 121 सीटों पर चुनाव होंगा। जिसमें कई दिग्गज नेताओं की सीटें शामिल है।
बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें है जिसमें दो चरणों में चुनाव सम्पन्न होने जा रहे है पहले फेज में 121 सीटों पर 6 नवंबर को वोटिंग होना है नियम के अनुसार मंगलवार की शाम 5 बजे के बाद इन सीटों पर चुनाव प्रचार रुक गया है। दूसरे फेज का मतदान 11 नवंबर को होगा और चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आएंगे।
6 नवंबर को जिन सीटों पर मतदान होना है उसमें बीजेपी आरजेडी सहित अन्य कई पार्टियों के दिग्गज नेताओं के भाग्य का फैसला भी ईवीएम में बंद हो जायेगा। जिसमें आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बीजेपी नेता एवं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी डिप्टी सीएम विजय सिंहा जेडीयू नेता मंगल पांडे बीआईपी के नितिन सहनी, और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव प्रमुख रूप से शामिल है।





