close
दिल्लीदेश

INDIA गठबंधन की पहली बैठक, 19 पार्टियों के 33 नेता शामिल, मोदी के फांसीवाद के खिलाफ हम एकजुट होकर लड़े, सही समय पर लेंगे सही फैसला कहा खड़गे ने

INDIA Alliance Meeting
INDIA Alliance Meeting

नई दिल्ली/ I.N.D.I.A. गठबंधन की बुद्धवार को बैठक हुई डेढ़ घंटे तक चली इस बैठक में 19 पार्टियों के 33 नेता शामिल हुए जिन्होंने आगामी रणनीति तय की। बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभी नेताओं का स्वागत करते हुए बधाई दी साथ ही कहा कि जनता ने यह मेंडेड पीएम नरेंद्र मोदी की गलत नीतियों के खिलाफ दिया है और राजनीतिक और नैतिक रूप से उनकी हार हुई है सरकार बनाने पर उन्होंने कहा गठबंधन सही समय पर सही फैसला लेगा।

इंडिया गठबंधन की बुद्धवार को मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक हुई 6 बजे शुरू हुई यह मीटिंग ढाई घंटे तक चली। जिसमें आगामी रणनीति के साथ सरकार बनाने की सम्भावनाए खोजी गई। बैठक के बाद आयोजित प्रेस कान्फ्रेस में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा यह जनादेश भारत के संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के समर्थन और बड़ती मंहगाई बेरोजगारी और पूंजीवाद के खिलाफ हैं और इंडिया ब्लॉक मोदी की अगुआई वाले बीजेपी के फांसीवादी शासन के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा, उन्होंने कहा जनता बीजेपी की सरकार नहीं चाहती उनकी भावना के अनुरूप इंडिया ब्लॉक सही समय पर सही फैसला लेगा इसके लिए हम सभी सहमत है।

उन्होंने कहा हमारे गठबंधन को जबरदस्त समर्थन देश की जनता से मिला है लोगों ने भाजपा की गलत नीतियों के खिलाफ जनादेश दिया है यह नरेंद्र मोदी की राजनीतिक और नैतिक हार है। लेकिन हम उनकी आदतों से बाकिफ है जानते है कि वह इस जनादेश को नकारने की हर संभव कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा हम यहां से यह भी संदेश देते है कि इंडिया गठबंधन उन सभी राजनेतिक दलों का स्वागत करता है जो भारत के संविधान की प्रस्तावना में अटूट विश्वास रखते है और इसके आर्थिक सामजिक और राजनीतिक न्याय के उद्देश्यों से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा मैं हमारे गठबंधन के संभी साथी पूरी ताकत से एक साथ पूरे तालानेल से लड़े सभी उसके लिए बधाई के पात्र है।

इंडिया ब्लॉक की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सोनिया गांधी राहुल गांधी एनसीपी नेता शरद पवार सुप्रिया सुले, डीएमके नेता एमके स्टालिन, डीएमके नेता टीआर बालू समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव सपा नेता रामगोपाल यादव, टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी, शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और संजय यादव, सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी, सीपीआईएमएल नेता दीपांकर भट्टाचार्य, सीपीआई नेता डी राजा, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी , कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, जेएमएम नेता चंपई सोरेन जेएमएम की कल्पना सोरेन, एपीपी के संजय सिंह नेशनल कॉन्फ्रेस के नेता उमर अब्दुल्ला, यूएमएल के सैयद सादिक अली शिआबथंगल, केसी(एम) के जोश के मणि, आईयूपीएल के पीके कुन्हालीकुट्टी, वीसीके के थिरुथोल थिरूमावलवन, वीसीएल के एनके प्रेमचंद्रन, एमएमके के डॉ एमएच जवाहिरूल्लाह, एआईएफबी के जी देवराजन और केएमडीके के नेता थिरू ईआर ईश्वरन प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!