close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर में कोरोना से पहली मौत, डबरा निवासी गंगाराम की मौत के बाद आज आई पॉजिटव रिपोर्ट

  1. ग्वालियर में कोरोना से पहली मौत

  2. डबरा निवासी गंगाराम की मौत के बाद आज आई पॉजिटव रिपोर्ट

ग्वालियर– ग्वालियर जिले में कोरोना से संक्रमित मरीज की मौत हो गई इस तरह डबरा में रहने वाले बुजुर्ग की यह मौत जिले की पहली मौत हैं।फिलहाल ग्वालियर में इस समय कोरोना 35 पाजीटिव हो गये है। जिसमें 8 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो गये और एक व्यक्ति की मौत हो गई हैं।

ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि डबरा निवासी 80 वर्षीय वृद्ध गंगाराम को जयारोग्य अस्पताल में 9 मई को भर्ती कराया गया था । जहां उनकी 10 मई को मृत्यु हो गई थी ।

जांच में पता चला कि उन्हें पहले से हाइपरटेंशन , हार्टडिजीज, शुगर आदि की बीमारियां थी तथा कोरोना के संक्रमण के भी लक्षण थे। उनका सैम्पल जांच के लिये भेजा गया था आज उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

उन्होंने बताया हम उस क्षेत्र को कैंटोंमेंट कर सील्ड कर रहे हैं तथा उनकी संपर्क हिस्ट्री एवं संक्रमण के सोर्स की भी जानकारी जांच कर जुटा रहे हैं।

Leave a Response

error: Content is protected !!