-
पहला डे नाइट क्रिकेट टेस्ट मैच – भारत के 244 के ज़वाब में आस्ट्रेलिया 191 पर आउट,
-
भारत को 62 रन की बढ़त
एडीलेड – भारत ने पहले टेस्ट मैच में अपनी पकड़ बना ली है भारत के 244 रन के ज़वाब में आस्ट्रेलिया पहली इनिंग में 191 रन पर सिमट गई ।जबकि भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 9 रन बनाये हैं । इस तरह भारत ने फिलहाल 62 रन की बढ़त बना ली है।
भारत ने इस डे नाइट मैच के दूसरे दिन 6 विकेट पर 233 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन भारत ज्यादा कुछ नही कर सका और टीम 244 रन पर वह ऑल आउट हो गई जिसमें रवि अश्विन (15 रन )और रिद्धिमान साहा ( 9 रन ) कल के स्कोर में बिना कोई रन जोड़े आउट हो गए और उमेश यादव 6 रन और बुमराह ने 4 बनाये। आस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सबसे अधिक 4 विकेट लिये और पेट कमिंस ने 3 और हेजलबुड और लायन ने भारत के एक एक बल्लेबाज को आउट किया।
लेकिन आज भारतीय गेंदबाजों ने धातक बॉलिंग की और एक समय आस्ट्रेलिया 5 विकेट खोकर सिर्फ 79 ही बना सका था जिसमें उंसके ओपनर मैथ्यू बेड और बर्न्स 8 -8 रन ही बना सके और दोनों ही ओपनर जसप्रीत बुमराह की गेंदों का शिकार बने जबकि स्टीव स्मिथ 1 रन पर चौथी बार अश्विन का शिकार बने उंसके बाद हेड 7 और ग्रीन भी 11 बनाकर रवि चंद्रन अश्विन की घूमती फिरकी में फसकर आउट हो गए।
इस तरह अश्विन ने आस्ट्रेलिया के लगातार 3 बल्लेबाजों को आउट कर उसे बेक फुट पर ला दिया रही सही कसर उमेश यादव ने लगातार दो विकेट लेकर पूरी करदी उमेश ने लबुशेन (47 रन) जो अच्छा खेल रहे थे उन्हें अपनी एक सीधी बाल पर लेग बिफोर आउट कर पवेलियन भेज दिया उंसके बाद उमेश ने पेट कमिंस को शून्य पर रहाणे के हाथों कैच कराकर आउट कर दिया और आस्ट्रेलिया 111 रन पर 7 विकेट खो चुका था लेकिन आज आस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन एक छोर पर जमे रहे उन्होंने कई आकर्षक शॉट्स भी लगाये लेकिन दूसरे छोर पर उनका किसी भी बल्लेबाज ने साथ नही दिया।
टिम ने नाबाद 73 रन का और योगदान दिया इसके अलावा स्टार्क 15 रन पर रन आउट हुए तो लायन ने 10 रन बनाये और आस्ट्रेलिया की पूरी पारी 191 रन पर सिमट गई भारत के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 18 ओवर में 55 रन देकर सबसे अधिक 4 विकेट लिये जबकि उमेश यादव ने 16 ओवर में 40 रन देकर 3 और बुमराह ने 21 ओवर में 52 रन देकर 2 विकेट लिये। इस तरह पहली पारी में भारत आस्ट्रेलिया से 53 रन से आगे रहा।
दूसरी पारी में भी पृथ्वी शा नही चले और 4 रन पर पेट कमिंस का शिकार बन गये और खेल खत्म होने पर भारत एक विकेट खोकर भारत 9 रन बना सका है मैदान पर मयंक अग्रवाल (5 रन) और जसप्रीत बुमराह (नाइट बाचमेन )नाबाद खेल रहे हैं इस तरह भारत को 62 रन की बढ़त मिल चुकी हैं।