close
विदेश

अमेरिका के लासबेगास में केसीनो में फ़ायरिंग, 2 की मौत 24 जख्मी, एक हमलावर मार गिराया

Las Vegas
  • अमेरिका के लासबेगास में केसीनो में फ़ायरिंग,
  • 2 की मौत 24 जख्मी,एक हमलावर मार गिराया

लासबेगास – अमेरिका के लासबेगास शहर में आज रात एक केसीनो में आतंकवादियों की अंधाधुंध फ़ायंरिग में 2 लोगों की मौत हो गई और 24 से अधिक लोग घायल हो गये, बताया जाता है मौके पर पहुंची पुलिस ने एक हमलावर को मार गिराया है।

लासबेगास के मांडले केसीनो में रात के वक्त म्यूजिक फ़ैस्टिवल कार्यक्रम था इसी दौरान 3 से 4 लोगों ने भीड़ के बीच अचानक फ़ायरिन्ग शुरू कर दी इसी बीच बिजली गुल हो गई लेकिन अंधेरे में भी गोलीबारी जारी रही, खबर लगते ही पुलिस घटनास्थल पर जा पहुँची और इलाके की घेराबंदी करने के साथ स्थिति पर नियंत्रण के लिये पुलिस ने भी मोर्चा सम्हाला, बताया जाता है पुलिस ने एक आताताई को मार गिराया है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!