close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

कांग्रेस नेता पर फायरिंग , वारदात सीसीटीवी में कैद

Principal Civil Court
 
ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र में लक्कड़खाना पुल पर कांग्रेस नेता को गोली मारकर जान से मारने की कोशिश की गयी लेकिन ये तो गनीमत रही कि कांग्रेस नेता के नीचे  झुक जाने से गोली उसके  बगल से निकल गई और बड़ा हादसा टल गया। .. घटना एक बाद आरोपी कट्टा लहराते हुए भाग निकले। ..  खास बात ये रही कि  फायरिंग की ये वारदात चौराहे पर स्थित एक दुकान के सीसीटीवी में कैद हो गई। .. घटना अनूप कुशवाह के साथ घटी जो कांग्रेस नेता होने के साथ साथ ग्रामीण महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष ममता कुशवाह का पति है। .. अनूप 13 दिसंबर की रात एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था जहाँ उसका राजेन्द्र कुशवाह से विवाद हो गया इस दौरान शादी में मौजूद लोगों के समझने से मामला शांत हो गया। . लेकिन जब बीते रोज अनूप लक्कड़खाना क्षेत्र में वोटर लिस्ट बना रहा था तभी राजेन्द्र कुशवाह और उसका बेटा कुछ लोगों के साथ आया और उसने अनूप पर कट्टे  से फायर कर दिया लेकिन गनीमत ये रही कि  अनूप गोली की आवाज सुनते ही नीचे सड़क पर झुककर लेट गया जिससे गोली उसके करीब से निकल गई और वो बच गया। . घटना के बाद आरोपी हवाई फायर करते हुए भाग निकले। .. मामले की जानकारी मिलते ही माधौगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुल के पास स्थित दूकान से सीसीटीवी फुटेज बरामद किये। .. सीसीटीवी फुटेज में बदमाश फायरिंग करते दिखाई दे रहे है। .. पुलिस ने हुलिए के आधार पर इनकी तलाश शुरू कर दी है। .
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!