- सुशासन एक्सप्रेस की दो बोगियो में लगी भीषण आग
- रेल्वे यार्ड में खड़ी थी ट्रेन
- फ़ायर ब्रिगेड मौके पर
ग्वालियर – ग्वालियर के रेल्वे यार्ड में खड़ी सुशासन एक्सप्रेस की दो बोगियो मै आज शाम अचानक आग लग गई, रेल्वे प्रशासन की सूचना पर फ़ायर ब्रिगेड घटना स्थल पर पहुंच गई है और दमकल कर्मियों ने आग बुझाने की कार्यवाही शुरू कर दी,परंतु आग इतनी तेजी से फ़ैली कि दोनो बोगिया बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया गई।
गौन्डा और ग्वालियर के बीच चलने वाली 11112 सुशासन एक्सप्रेस गौन्डा से आने के बाद रैल्वे यार्ड में खड़ी कर दी गई थी आज शाम उसमें अचानक आग लग गई जो दो बोगियो में तेजी से फ़ैलने लगी, जिसकी खबर मिलने पर रेल्वे यार्ड कर्मी और रेल्वे प्रशासन मौके पर पहुंचा उनकी सूचना पर नगर निगम की फ़ायर ब्रिगेड और दमकल अमला मौके पर पहुंचा और उसने तेजी से आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी लेकिन आग काफ़ी भीषण थी काफ़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन दोनो बोगियो सहित उसकी सीटे और अन्य उपकरण आग की चपेट में आ गये और उन्हें बचाया नही सका, घटना स्थल पर मौजूद फ़ायर ब्रिगेड के अधिकारी अतिबल सिंह यादव का कहना है कि, आग बुझाने में फ़ायर ब्रिगेड की चार गाडिया लगी वही आग बुझाने में देरी होती तो आसपास की बोगियो में भी आग फ़ैलने का खतरा था, इधर रेल्वे प्रशासन इस घटना से सकते में है उसका कहना है आग लगने से दो बोगिया क्षतिग्रस्त हो गई है और आसपास की बोगिया भी आन्शिक प्रभावित हूई है, फ़िलहाल आग लगने के कारणो का पता नही चल पा रहा है आगे जांच के बाद ही कुछ जानकारी मिल पायेगी।