-
ग्वालियर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में लगी आग, दो कोरोना पेशेंट झुलसे
ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के थर्ड फ्लायर पर शनिवार की दोपहर भीषण बीमारी लग गई। बताया जाता है कि आग आइसीयू में लगी है, जहां पर केराएना के करीब दस मरीज भी भर्ती हैं। पहले अस्पताल प्रबंधन ने खुद ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन जब आग बेकाबू होन शुरू हुई तो दमकल अमले को सूचना दी गई, जिसने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जाता है आग बिजली के शार्ट सर्किट से लगी थी।
यह आग जेएएच के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में लगी जहां काएरेना मरीजो को भर्ती किया जाता है। खबर है कि दोपहर में लगभग दो बजे अचानक थर्ड फ्लायर पर बने आइसीयू में आग लग गई। जिसमें वेंटिलेटर धूं-धूं करके जलने लगे। जैसे ही स्टाफ ने वार्ड से धुआं उठते देखा तो हड़कंप मच गया। तत्काल सिक्युरिटी स्टाफ का सूचना दी गई। आग पर काबू नहीं होने पर अस्पताल प्रशासन ने नगर निगम कैफायर ब्रिगेड को खबर की उंसके दमकल दस्ता तत्काल वहां पहुंचा और उसने कुछ समय में आग को बुझाया लेकिन वार्ड और उसकी सामान लगभग बच गया।
इस दौरान घटना स्थल पर जीआर मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ. एसएन अयंगर, अधीक्षक डॉ. आरकेएस धाकड़ और उसके बाद एडीएम किशोर कन्याल भी पहुंच गए और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया।
एडीएम किशोर कन्याल के मुताबिक जिस फ्लोर पर आग लगी है, वहां पर करीब दस कारेना मरीज भी भर्ती थे।