close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

चलती वैन में लगी आग स्कूली बच्चे बाल-बाल बचे

School Van in Fire

ग्वालियर- ग्वालियर के पड़ाव इलाके में सोमवार की दोपहर एक स्कूली वैन में आग लगने से बच्चे बाल-बाल बच गए। यह वैन बच्चों को स्कूल से लेकर घर छोड़ने जा रही थी। आग लगते ही चालक ने बच्चों को तुरंत ही उतार लिया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड पहुंची और आग बुझाई गई, हालांकि तब तक वैन पूरी तरह जल चुकी थी।

पड़ाव इलाके के तानसेन नगर में एक वैन कंगारू किड्स स्कूल स्टूडेंट्स को घर छोड़ने जा रही थी। वैन गैसकिट से चल रही थी। अचानक गैस किट में से चिंगारी उठी तो बच्चे चीखना शुरू कर दिया। इस पर ड्राइवर राहुल ने वैन रोक कर बच्चों को उतार दिया। वैन खाली कर सभी दूर आ गए, और वैन से लपटें उठने लगी। वैन को लपटों में घिरा देख आसपास भीड़ जुट गई। अचानक हुए इस हादसे से घबराए बच्चे अपने बैग और किसी स्कूल फंक्शन के लिए ली गई पोशाक वैन में ही छोड़ कर बाहर निकल भागे, वैन के साथ ही बच्चों के स्कूल बैग और छोड़ा गया दूसरा सामान भी जल कर राख हो गया। बाद में ड्राइवर राहुल ने एक ऑटोरिक्शा अरेंज कर बच्चों को घर पहुंचाया।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!