-
ग्वालियर के इंदरगंज में पेंट की दुकान में लगी भीषण आग
-
2 बच्चों सहित 7 की दर्दनाक मौत
-
कलेक्टर, एसपी निगम आयुक्त पहुंचे घटना स्थल पर
-
निगम के दमकल दस्ते का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
ग्वालियर – मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के इंदरगंज में आज एक पैंट की दुकान में भीषण आग लगने से 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जिसमें दो बच्चें भी शामिल है।
फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नही हुई है जानकारी मिली हैं, कि आग लगने के करीब आधा घंटे बाद फायर ब्रिगेड का अमला वहां पहुंचा लेकिन पेंट और केमिकल की बजह से देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप ले लिया और तेजी से बाहर भी लपटे फैल गई।
फायर ब्रिगेड के फायर कर्मचारियो ने आग बुझाने के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया लेकिन आग ज्यादा फैलने से रेस्क्यू ऑपरेशन करने में काफी परेशानी का सामना भी उन्हें करना पड़ा।
बाद में इस तीन मंजिला बिल्डिंग के पीछे की तरफ से दीवार तोड़कर निगम के दमकल दस्ते ने एक मैन्युअल सीढ़ी से बचाव कार्य शुरू किया जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में कुछ देरी भी हुई बताया जाता है करीब 8 लोगों को बिल्डिंग से निकालकर अस्पताल भेजा गया हैं।
इस दौरान कलेक्टर कोशलेंद्र विक्रम सिंह एसपी नवनीत भसीन निगम आयुक्त संदीप माकिन और पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल घटनास्थल पर पहुंच गये थे।ग्वालियर का यह इंदरगंज इलाका कॉमर्शियल के साथ रेजिडेंशल क्षेत्र हैं।
इस बिल्डिंग में तीन भाइयों हरीमोहन जगमोहन और लल्ला गोयल के परिवार के 16 सदस्य रहते है और नीचे के भाग में बड़ा हॉल है जिसमें यह पैंट की दुकान हरीमोहन गोयल की थी यू तो जॉच का विषय है लेकिन प्रारंभिक तौर पर बताया जाता हैं यह अग्निकांड बिजली के शार्ट सर्किट हुआ हैं।
इस घटना में स्थानीय प्रशासन पुलिस और नगर निगम की घोर लापरवाही सामने आई है क्योंकि पुलिस थाना करीब 50 मीटर की दूरी पर हैं लेकिन पुलिस और फायर अमला घटना स्थल देरी से पहुंचा और उसके पास भी हाईड्रोलिक सीडी भी नही थी।
समय रहते कार्यवाही शुरू हो जाती तो दूसरे माले पर फंसे और धुएं से बेहोश हुए लोगों को बचाया जा सकता था जबकि इस एरिया में पेंट केमिकल की दुकान खोलने की परमीशन क्यों दी गई यदि दी गई तो फिर इस बिल्डिंग में यह परिवार कैसे निवास रत था।
इस पर भी गौर किया जाना चाहिये जबकि कुछ समय पहले ही मोची ओली में भी फोम और केमिकल की दुकांन मे आग लगने की घटना हो चुकी है जिसमें जान माल का भी नुकसान हुआ था लेकिन लगता है निगम और प्रशासन नें उस घटना से कोई सीख नही ली और आज यह ग्वालियर में बड़ा हादसा हो गया।
वीडियो देखे