-
रद्दी के गोदाम में लगी आग,
-
20 लाख से अधिक के नुकसान की संभावना
ग्वालियर। शहर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक रद्दी गौदाम में सुबह तड़के भीषण आग लग गई जिसमें उसमें रखा सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया खबर मिलने पर फायर ब्रिगेड का अमला मौके पर पहुंचा और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए लेकिन करीब एक दर्जन गाड़ियों के पानी के उपयोग के बाबजूद फिलहाल आग पर काबू नही पाया जा सका है।
गौदाम मालिक ने करीब 20 लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान व्यक्त किया है।खास बात है आग कैसे लगी अभी इसका खुलासा नही हुआ है लेकिन आशंका है कि बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी है।
ग्वालियर के ट्रांसपोर्ट नगर की पैर्किंग नम्बर 6 में है यह राजू गुप्ता का गत्ते और कागज का गौदाम, सुबह तड़के साढ़े छह बजे इस गौदाम में अचानक आग सुलगी औऱ देखते देखते उसने भीषण रूप ले लिया, वहां के चौकीदार और अन्य लोगों ने फायर ब्रिगेड औऱ गौदाम मालिक को खबर की,फॉयर मेनो ने आकर तुरंत आग को बुझाने की कोशिशे शुरू कर दी आग बुझाने के दौरान फायर कर्मियों को काफी मशक्कत करना पड़ी आग बुझाने के लिए थ्री डी मशीन का भी उपयोग करना पड़ा।
गौदाम ज्वलनशील रद्दी कागज और पुट्ठे गत्ते से ठसाठस भरा हुआ था काफी बड़े एरिये में गौदाम बना था बाहर भी माल रखा था लेकिन इस अग्निकांड में सभी तरफ तेजी से आग फैल गई गौदाम मालिक के भाई के मुताबिक करीब 20 -25 लाख का नुकसान हुआ है। फिलहाल आग कैसे लगी इसका पता नही चला हैं लेकिन संभावना हैंकि बिजली के शार्ट सर्किट से यह आग लगी है।