भोपाल/ मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सतपुड़ा भवन में आज आग लग गई आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटे और धुआं दूर दूर से देखा जा सकता था भवन की तीसरी मंजिल से शुरू हुई आग छटवीं मंजिल तक जा पहुंची जबकि करीब 4 बजे से लगी आग 10 बजे तक बुझाई नही जा सके जिससे इसकी भयानकता समझी जा सकती हैं। जबकि आज की चपेट में आकर कई विभागों के महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक होने की आशंका जताई जा रही है।
सतपुड़ा भवन और बल्लभ भवन में एमपी सरकार के सभी प्रमुख दफ्तर है आज करीब 4 बजे सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल के अनुसूचित जनजाति क्षेत्रीय विकास योजना के दफ्तर में आग लगी जो तेजी से फैली और वह इमारत की चौथी मंजिल पर स्थित स्वास्थ्य संचालनालय तक जा पहुंची और बड़ते बड़ते इस आग ने पांचवी और फिर छठी मंजिल को आगोश में ले लिया,इस बीच एसडीईआरएफ का अमला और उसके बाद सीआईएसएफ की टीम मौके पर जा पहुंची थी। फायर दस्ते ने आग को बुझाने की पूरी कोशिश की करीब एक दर्जन से अधिक दमकल गाड़ियों से पानी छोड़कर आग बुझाने का हरसंभव प्रयास हुआ नसेनी से कर्मचारी बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से पर आग बुझाने में लगे रहे लेकिन 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नही पाया जा सका। खास बात है अभी आग लगने के कारणों का पता नही चला हैं।
बताया जाता है इन मंजिलों पर प्रदेश के कार्यालय के सचिव उपसचिव और कमिश्नर रेंक के अधिकारी भी बैठते है और प्रमुख विभागों में जहां आग लगी है उनमें मुख्यमंत्री समन्वयक विभाग, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, स्वास्थ्य आयोग नर्सिंग विभाग परिवहन विभाग कोविड 19 डाटा,सामान्य विकास विभाग सहित कई प्रमुख विभाग शामिल हैं। बताया जाता है इस अग्निकांड में कई विभागों के महत्वपूर्ण दस्तावेज पूरी तरह से जल गए हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस अग्निकांड की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए है और कहा है कि आग बुझाने के समुचित और शीघ्र व्यवस्था करे।
सतपुड़ा भवन में लगी आग 6 घंटे के बाद भी अभी नहीं बुझी है अब मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने रक्षा मंत्री से मदद मांगी है रक्षा मंत्री ने एयरफोर्स को निर्देश दिए है उसके बाद अब ए 32 विमान और एमआई 15 हेलीकॉप्टर भोपाल आयेंगे। बताया जाता है भोपाल का एयरपोर्ट रात भर खुला रहेगा। साथ ही सीएम ने एक हायर कमेटी नियुक्त कर आग लगने के कारणों की जांच के आदेश भी दिए है।