close
दमोहमध्य प्रदेश

दमोह के बरोदा गांव में झोपड़ी में लगी आग 2 बच्चियां जिंदा जली 1 की हालत नाजुक, सागर का रहने वाला था परिवार

Fire
Fire

दमोह / दमोह जिले के बरोदा गांव में खेत में बनी झौपड़ी में आग लगने से दो बच्चियां जिंदा जलकर मर गई जबकि सबसे छोटी बुरी तरह से झुलस गई जिसे इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है। मुख्यमंत्री ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए परिवार को 4 – 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने और घायल बच्ची के उचित इलाज के निर्देश दिए है।

दमोह जिले के हटा ब्लॉक के बरोदा गांव में बुधवार शाम 5.30 बजे यह दर्दनाक घटना घटी जहां एक खेत के पास बनी झौपड़ी में आग लगने से तीन मासूम बच्चियां जल गई जिसमें जाह्नवी (5 साल) कीर्ति (3 साल) की मौत हो गई जबकि छोटी हीर (5 माह) बुरी तरह से झुलस गई जिसे गंभीर स्थिति में दमोह के प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया है।

पिता गोविंद आदिवासी ने बताया कि वह सागर जिले के बंडा कस्बे के तारोली गांव का वाला है इस साल उसने दमोह जिले के बरोदा गांव में खेत की सिंचाई का ठेका लिया था और वह परिवार सहित खेत के पास झौपड़ी में रह था बुधवार की शाम खेत में प्याज की छिलाई का काम चल रहा था झौपड़ी में मेरी पत्नी और तीनों बच्चियां थी कुछ देर बाद मेरी पत्नी मेरे पास खेत में आ गई उसी बीच जब हमने पलट कर देखा तो हमारी झोपड़ी में आग लगी दिखी यह देखकर हम और आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे लेकिन आग ने तेजी पकड़ ली और झोपड़ी एकाएक धू धू कर जलने लगी काफी कोशिशों के बाद किसी तरह हमने आग बुझाई और बच्चियों को बाहर निकाला लेकिन तीनों बुरी तरह से झुलस गई थी हम उन्हें लेकर अस्पताल भागे, पिता का कहना है कि आग कैसे लगी कहा नहीं जा सकता जांच के बाद ही पता चलेगा। उन्होंने बताया उनका मोबाइल भी जल गया।

इधर जिला अस्पताल के डॉ उमेश तंतुवाय ने बताया कि तीनों बच्चियां बुरी तरह से झुलसी हुई अस्पताल लाई गई थी जिनमें से दो बच्चियां जाह्नवी और कीर्ति की मौत हो गई जबकि छोटी बच्ची हीर को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में जबलपुर रेफर किया गया है।

वहीं कलेक्टर सुधीर कोचर ने बताया है कि झोपड़ी में आलू उबालने के लिए रखे थे उसी दौरान आग लगी और वह फैल गई जिससे यह बड़ा हादसा हो गया। उन्होंने बताया मुख्यमंत्री के निदेशानुसार परिवार को आर्थिक सहायता और नियमानुसार घायल बच्ची का उचित इलाज किया जायेगा।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि काफी दर्दनाक घटना है इस दुख की घड़ी में हम सब पीड़ित परिवार के साथ है उन्होंने मृतक बच्चियों के परिवार को 4 – 4 लाख की आर्थिक मदद देने के साथ घायल बच्ची को नियमानुसार उचित इलाज और मदद देने बात कही हैं।

 

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!