close
दिल्लीदेश

बजट 2020 – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट संसद में पेश किया

Budget 2020-21
Budget 2020-21
  • देश का आम बजट पेश किसानों को मिली कई सौगत,

  • 5 लाख की आयकर स्लैब में बदलाव नही, टेक्स में कमी

  • मोदी सरकार लाई बड़ा बदलाव अर्थ व्यवस्था मजबूत, मंहगाई पर काबू,

  • बैंकिंग में सुधार कहा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने

नई दिल्ली – केन्द्र सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का आम बजट संसद में पेश किया इस अवसर पर उन्होंने कहा 2019 में देश के अवाम ने बीजेपी और नरेंद्र मोदी को दोबारा सेवा के लिये जनादेश दिया जो राजनीतिक स्थिरता के साथ आर्थिक नीतियों के लिये था।

नया आम बजट महिला अल्पसंख्यक और आम लोगों की उम्मीदों और आकांक्षाओं के अनुरूप है वित्त मंत्री ने कहा 2014 से 2019 के बीच केंद्रीय सरकार बड़ा बदलाव लाई जिससे अर्थ व्यवस्था की बुनियाद मजबूत हुई और महंगाई काबू में आई साथ ही बैंकिंग व्यवस्था में सुधार देखा जा रहा है। इस दौरान उन्होंने दींन दयाल कोल व्दारा रचित एक नज्म भी गुनगुनाई।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश करते हुए शुरूआत में कहा भारत विश्व की 5 वी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश है, वित्त मंत्री ने कहा बजट तीन थीम पर आधारित है एक्पेटशन इंडिया डिजीटल रिवॉल्यूशन, और इकनॉमिक डेवलपमेंट फॉर ऑल केयरिंग सेक्यूलर, उन्होंने जो बजट पेश किया वह स्वास्थ्य शिक्षा और रोजगार पर आधारित था।

  • 5 लाख तक की कमाई पर – कोई टैक्स नहीं
  • 5 से 7.5 लाख- 10% (पहले 20%)
  • 7.5 लाख से 10 लाख- 15% (पहले 20%)
  • 10 लाख से 12.5 लाख- 20% (पहले 30%)
  • 12.5 लाख से 15 लाख- 25% ( पहले 30%)
  • 15 लाख से ऊपर की कमाई पर पहले की तरह 30% टैक्स देना होगा।

जबकि किसानों के लिये बजट में कई प्रावधान दिखे जिसमें किसानों की आय दोगुना करना 6.11 करोड़ किसानों को बीमा योजना से जोड़ना वही 20 लाख किसानों को सोलर पंप देना प्रमुख था, साथ ही आयुष्मान योजना से लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिला, तो उज्जवला और इंश्योरेंस प्रोटेक्शन से आम शहरी ग्रामीण परिवारों को सरकार ने बड़ी सौगात दी।

सीतारमण ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को याद करते हुए कहा जीएसटी से देश की अर्थ व्यवस्था में बड़ा बदलाव लाया ,और इंसेक्टर राज का खात्मा हुआ जीएसटी पर आम सहमति बनी जिससे स्पष्ट हुआ कि भारत राष्ट्रहित के लिये आपसी भेदभाव को तवज्जों नही देता।

उन्होंने कहा कि सरकार जल्द नई शिक्षा नीति ला रही है। जिसके लिये बजट में 99300 हजार करोड़ का प्रावधान रखा है और गरीब छात्रों को ऑन लाइन प्रोग्राम की सुविधा का ऐलान भी किया। उन्होंने ड्रीम यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा के साथ संस्कृति को बढ़ावा देने की बात भी कही और इसके लिये 3150 हजार करोड़ राशि रखी वही पर्यटन के लिये 2500 हजार करोड़ का प्रावधान बजट में रखा है।

वित्त मंत्री ने पेंशन के लिये ट्रस्ट बनाने का ऐलान करते हुए कहा कि काश्मीर और लद्दाख के लिये भी बजट में अलग राशि रखी गई है। देश के आम बजट में जलजीवन योजना पर 10300 हजार करोड़ कौशल विकास पर 3 हजार करोड़ यातायात पर 1.7 हजार करोड़ आदिवासी कल्याण 53 हजार करोड़ का प्रावधान बजट में किया गया है।

साथ ही जहां तक टेक्स का सबाल है बजट में 5 लाख की राशि की कमाई तक टेक्स की छूट है वही 5 से 7.50 लाख तक फायदे पर 10 फीसदी टेक्स देना होगा (जो पहले 20 फीसदी था ),वही 7.50 लाख से 10 लाख तक 15 फीसदी टेक्स (जो पहले 20 फीसदी था) और 10 से 12.50 लाख की आमदनी पर 20 फीसदी (जो पहले 30 फीसदी था) और 12.50 से 15 लाख तक की कमाई पर 25 फीसदी टेक्स (जो पहले 30 फीसदी था) और 15 लाख से ऊपर के फायदे पर पहले की तरह 30 प्रतिशत टेक्स हितग्राही को देना होगा ।

इस तरह इस आम बजट में करारोपण में टेक्स में कमी सरकार ने करने की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए बताया कि देश में 2024 तक 100 नये एयरपोर्ट बनेंगे और 2025 देश मे टीवी नही दिखेंगे और 500 रेल्वे स्टेशन वॉय फॉय सुविधा से सुसज्जित होंगे 150 तेजस जैसी ट्रेन्स शुरू की जायेंगी सभी घरों में स्मार्ट बिजली मीटर लगाये जायेंगे ।

वित्त मंत्री ने कहा कि उद्धोग रोजगार मछली उत्पादन किसानों महिलाओं के उन्नयन शिक्षा स्वास्थ्य पर विशेष प्रावधान बजट में किये गये है, जैसा कि हमारी सरकार ने देश के नागरिकों से वादा किया यह आम बजट उसी के अनुरूप सभी को राहत देने वाला है। इस मौके पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के जाने माने शायर दीन दयाल कोल की एक नज्म.. “हमारा वतन खिलते है शालीमार बाग जहां , वतन डल झील में खिलते हुए कमल जैसा, नवजवानों के गर्म खून जैसा मेरा वतन – दुनिया का सबसे प्यारा वतन” के साथ अपना बजट भाषण आगे बढ़ाया। बजट पेश करने के दौरान प्रधानामंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री, सांसद विशेष रूप से सदन में मौजूद थे।

Leave a Response

error: Content is protected !!