close
दिल्लीदेश

वित्त मंत्री ने की आर्थिक पैकेज की 5वी किश्त की घोषणा बताया कैसे बनेगा भारत आत्म निर्भर और मजबूत

nirmala-sitharaman
nirmala-sitharaman
  • वित्त मंत्री ने की आर्थिक पैकेज की 5वी किश्त की घोषणा बताया कैसे बनेगा भारत आत्म निर्भर और मजबूत

  • गरीब मजदूर किसानों के लिये राहतों का पिटारा खोला

  • एज्यूकेशन का डिजीटल प्लान घोषित ब्लॉक और जिला स्तर पर खोली जायेंगी लैब

  • एपिडेमिक डिसीज एक्ट में किया बदलाव

नईदिल्ली– वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्तराज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की 5वी किश्त की घोषण कीगई…जिसमे वित्तमंत्री ने केंद्र सरकार के किये गए राहत कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुचाने के लिए रेल यात्रा की सुविधा शुरू की जिसमे यात्रा का 85 प्रतिशत खर्च केन्द्र सरकार द्वारा दिया गया है और यात्रा के दौरान यात्रियों के खाने पीने की व्यवस्था भी की गई।

उन्होंने कहा कि बीते चार दिन से इस पैकेज प्रकार की योजनाओं के अंतर्गत घोषणाएं की है जिसमे सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है चाहे वो किसान वर्ग हो या मध्यम वर्ग के लोग हो, गरीब या मजदूर वर्ग हो इन कल्याण योजना के अंतर्गत करीब 80 करोड़ लोगो को एक किलो तूअर दाल, 5 किलो गेहू और चावल प्रति व्यक्ति पहुचाया गया है साथ ही 2 माहिने में करीब 86 हजार करोड़ की राशि खाते में पहुचाई हैं।

प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान कोरोना वॉरियर्स पर हुए हमले के बाद एपिडेमिक डिसीज़ एक्ट में बड़ा बदलाव किया गया है साथ ही ऑनलाइन एजुकेशन को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया गया है। मनरेगा के अंतर्गत 40 हजार करोड़ की रकम अतिरिक्त जोड़ी गयी है।

अब यह रॉक 61 हजार करोड़ हो गयी है जिससे किसानों को आय के साथ साथ उन्हें राहत भी मिलेगी। चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में सीतारमण ने कहा कि ग्रामीण और जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएं तो है लेकिन महामारी की स्थिति में ब्लॉक और जिला स्तर पर भी महामारी से लड़ने के लिए भी लैब निर्मित के जायेंगी…

उन्होंने कहा.एकीकृत लोक स्वास्थ्य लैब का निर्माण कर श्रोध कार्य के बढ़ावा देने का कार्य भी किया जाएगा।वित्त मंत्री ने कहा शिक्षा के क्षेत्र में रेडियो, कम्युनिटी रेडियो और ब्रॉडकास्टिंग का भी सदुपयोग किया जाएगा और DTH के जरिये अब ई-क्लास निर्मित की जाएगी जिसमें एक क्लास के लिए एक चैनल चिन्हित किये जायेंगे इस योजना को एक राष्ट्र एक डिजिटल प्लान नाम दिया गया है।

इसके साथ ही दिव्यांग बच्चो के लिए भी स्पेशल ई-कंटेंट तैयार किये जायेंगा साथ ही प्रश्नपत्र क्यू.आर.कोड के जरिये बनाये जायेंगे और टॉप 100 यूनिवर्सिटी को भी ऑनलाइन क्लासेस के जरिये छात्रों को पढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।

वित्त मंत्री द्वारा देश को आर्थिक पैकेज के जरिये दी गई राहते धरातल पर कब नजर आता ये तो आगामी समय ही बताएगा कहा तो ये भी जा रहा है कि बीस लाख करोड़ का यह आर्थिक पैकेज सभी संवर्गो के लोगो के लिए फायदा होगा और यह आर्थिक पैकेज राहत पैकेज में कब तबदील होगा यह वाकई विचार औऱ मंथन योग्य मंथन योग्य पहलू है।

Leave a Response

error: Content is protected !!