close
उत्तर प्रदेश

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर फ़ाईटर विमानों ने की लेंडिन्ग की जंग की रिहर्सल

Jet Plane on Highway

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर फ़ाईटर विमानों ने की लेंडिन्ग की जंग की रिहर्सल

उनाव – भारत की वायु सैना ने आज लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर हवाई जंग की शानदार रिहर्सल की ,इस दौरान भारत के प्रमुख फ़ाईटर विमानों ने टच डाउन लेन्डिन्ग का रोमांचक नजारा पेश किया। यह तीसरा मौका है जब एक्सप्रेस वे पर हवाई युद्धाभ्यास को अंजाम दिया गया ।बताया जाता है सरकार प्लान 22 के तहत देश के हाइवेज तैयार करेगी जो जरूरत पड़ने पर हवाई युद्ध के काम आयेंगे।

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे आज हवाई युद्ध कौशल का केन्द्र बना हुआ था एक के बाद एक फ़ाईटर विमान इस हाइवे पर उतर रहे थे और उड़ान भर रहे थे खास था इस टच डाउन लेंडिन्ग में जेगुआर सुखोई और मिराज जैसे फ़ाईटर विमान शामिल थे तो भारी भरकम सुपर हरक्यूलिस विमान भी शामिल था इन 17 विमानो में 15 फ़ाईटर एयरक्राफ़्ट थे तो 2 टाँसपोर्ट विमान शामिल थे फ़ाईटर एयरक्राफ़्ट एक्सप्रेस वे पर लेंन्डिन्ग करते ही उससे उतर कर गरुण कमांडो तेजी से पोजीशन ले रहे थे । विमानों की गडगडाहट भरी आवाजाही काफ़ी हैरतअंगेज और रोमाचंक दृष्य उपस्थित कर रही थी।

यह तीसरा मौका था जब देश के फ़ाईटर विमानों ने हाई वे पर टच डाउन लेंन्डिग की , 21 अक्टूबर 2015 और 21 नवम्बर 2016 और अब 24 अक्टूबर 2017 की तारीख है जो हाईवे पर हवाई युद्ध के जौहर दिखाने के लिये जानी जायेगी ,इस पूर्वाभ्यास का काफ़ी महत्व है देश को चीन और पाकिस्तान से युद्ध का खतरा है और जहां हवाई पट्टियां नही है वहां युद्ध के दौरान यह हाईवेज फ़ाईटर विमानों के उतारने के काम में लिये जायेंगे और देश में 22 हाईवे इस काम के लिये तैयार किये जा रहे है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!