close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर के डबरा में मकान खाली कराने के विवाद में मारपीट, महिला को खंभे से बांधा, 14 के खिलाफ मामला दर्ज 4 गिरफ्तार

Girl bind
Girl bind

ग्वालियर/ ग्वालियर जिले के डबरा में आज एक विवादित मामला सामने आया है आरोप है कि एक सर्राफा कारोबारी ने मकान खाली न करने वाली मां बेटी के साथ मारपीट की और इस दौरान बेटी को खंभे से भी बांध दिया। इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है वहीं सर्राफा व्यवसाई का पक्ष है कि है मेरी पत्नी को बचाने के लिए मेरे लोगो को मजबूरन ऐसा करना पड़ा। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने सराफा कारोबारी सहित 9 नामजद सहित 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनमें से 4 को हिरासत में भी ले लिया है।

डबरा तहसील के कमलेश्वर कॉलोनी में यह घटना हुई है जहां एक सर्राफा कारोबारी विजय अग्रवाल के कालेश्वर कॉलोनी स्थित घर में कृष्ण पांडे और उसकी बेटी नेहा पांडे रहती है मामला मंगलवार की दोपहर का है बताया जाता है जब सराफा कारोबारी की पत्नी पूजा करने मंदिर जा रही थी तो इन महिलाओं ने उसे घेर लिया और उसपर पत्थर फेंके वह किसी तरह मंदिर पहुंची और वहां से उसने अपने पति को फोन किया उसके बाद व्यवसाई के लोग वहां पहुंचे और उन्होंने उन महिलाओं के साथ बर्बरता के साथ मारपीट की इस बीच उन्होंने महिला की बेटी नेहा को पास के बिजली के एक खंभे से बांध दिया।

इस दौरान पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया। जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। खबर मिलने पर ब्राह्मण समाज के कुछ समाजसेवी भी घटना स्थल पर आ गए थे उन्होंने इस घटना का पुरजोर विरोध भी किया। बताया जाता है यह मां बेटी डबरा के सराफा कारोबारी विजय अग्रवाल के कमलेश्वर कॉलोनी स्थित घर में किराए से रहती है जो उन्हें लंबे समय से मकान खाली करने को कह रहा था लेकिन यह उसका घर खाली नहीं कर रहे थे। बताया जाता है उल्टा हमेशा लड़ने को तैयार रहते थे।आज विवाद के दौरान सराफा व्यवसाई विजय अग्रवाल के परिजन और कर्मचारियों का महिलाओं से यह विवाद हुआ वीडियो में महिला के साथ धक्का मुक्की घसीटने के साथ बर्बरता तो होती दिख रही है लेकिन वीडियो में खंभे से बंधी लड़की के साथ मारपीट नहीं हो रही। दूसरे पक्ष का कहना है की लड़की हमारे मालिक यानी सराफा कारोबारी की पत्नी पर हमला करने की फिराक में थी जिससे उसे खंभे से बांधना पड़ा अब इस तथ्य में कितनी सच्चाई है यह जांच का विषय है।

इस घटना की खबर मिलने पर थाना प्रभारी यशवंत गोयल और पुलिस बल मौके पर आ गया था और उन्होंने लड़की को मुक्त कराया। परिवार की शिकायत पर
पुलिस ने सराफा कारोबारी विजय अग्रवाल सहित 9 ज्ञात व 5 अज्ञात, कुल 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है टीआई के मुताबिक इनमें से 4 आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया है और अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!