close
Uncategorized

फीफा वर्ड कप फायनल, रविवार को फ्रांस अर्जेंटीना के बीच होगा मुकाबला

FIFA Worldcup
FIFA Worldcup

दोहा / फीफा वर्ड कप 2022 के फायनल में पिछले बार की चैंपियन फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच 18 दिसंबर रविवार को रात 8.30 बजे मुकाबला होगा। खास बात है कि पहले सेमीफायन में अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3 _0 से पराजित कर खिताबी मुकाबला जीता तो फ्रांस ने मोरक्को को 2 _0 से हराकर फायनल में जगह बनाई हैं।

फीफा वर्ड कप फायनल में अर्जेंटीना के खिलाड़ी 35 साल के लियोनेल मेसी पर सबकी नजर होगी जिन्होंने अपने तेजतर्रार खेल की बदौलत मैदान पर युवा डिफेंडर्स को चकरघिन्नी कर दिया तो दूसरी और उनके मुकाबले में बाजी पलटने में माहिर उनसे 12 साल छोटे फ्रांस के एनबापे होंगे जो विश्व फुटबॉल में उसेन बोल्ट माने जाते हैं अब जीत किसके हाथ लगती है कोन क्या कर गुजरता है यह आने वाला वक्त ही बताएगा। यदि कहा जाएं फायनल की जीत हार का फैसला फुटबॉल के इन दो महारथियों का खेल तय करेगा तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।

इस वर्ड कप के पहले सेमी फायनल में अर्जेंटीना ने 24 साल बाद क्रोएशिया को 3 शून्य से मात दी क्रोएशिया उससे तीसरी बार भिड़ा और उसने उसे दूसरी बार हराया इससे पहले अर्जेंटीना 5 बार फायनल में पहुंचा और दो बार वह चैंपियन का खिताब अपने नाम कर चुका है। यदि इस मैच में अर्जेंटीना जीतता है तो 36 साल के अंतराल के बाद वह तीसरी बार चैंपियन बनने वाली चौथी टीम होगी। क्योंकी वह 1986 में दूसरी बार फायनल जीता था।

जबकि दूसरा सेमीफायनल फ्रांस और मोरक्को के बीच खेला गया था जिसमें फ्रांस ने मोरक्को को 2 शून्य से पराजित कर फायनल में जगह बनाई। फ्रांस दो दशक में क्वालीफाई करने वाला पहला देश बन गया हैं और वह दूसरी बार जीतता है तो 60 साल का रिकार्ड टूटेगा जबकि इससे पहले फीफा वर्ड कप में ब्राजील लगातार दो बार 1958 और 1962 में चैंपियन बना जबकि इटली 1934 और 1938 में दो बार खिताब जीत चुका है।

Tags : FIFA
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!