नई दिल्ली/ दिल्ली म्यूनिसिपिल कॉरपोरेशन (MCD) में आज स्टेंडिंग कमेटी के चुनाव के दौरान हंगामा हो गया और सदन में आप और बीजेपी पार्षदों के बीच हाथापाई के साथ लात घुसे और जूते चप्पल चले और माइक तोड़े गए इस मारपीट में एक दर्जन से अधिक पार्षद घायल हो गये वही मेयर शैली ओबेरॉय को जान बचाकर सदन से भागना पड़ा। खास बात है महिला पार्षद भी पीछे नहीं रही वह भी आपस में गुत्थम गुत्था हो गई।
एमसीडी में आज जो हुआ वह काफी शर्मसार करने वाला था आज परिषद की स्टेंडिंग कमेटी के चुनाव होना थे इलेक्शन कमीशन की तकनीकी कमेटी की निगरानी में यह चुनाव हुए जिसमें 250 में से 242 पार्षदों ने अपने वोट का इस्तेमाल किया मतदान के बाद इलेक्शन कमेटी ने वोटो की गणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित करने के लिए मेयर शैली ओबेरॉय को रिजल्ट शीट सौप दी। बताया जाता है 6 सदस्यीय स्टेंडिंग कमेटी में 3 सदस्य बीजेपी के और 3 सदस्य आप के जीते थे।
अब स्टेंडिंग कमेटी का रिजल्ट घोषित करने की जिम्मेदारी मेयर की थी लेकिन एकाएक वह अपनी आसंदी से सदन में बोली कि बीजेपी सदस्य का एक वोट अनवैलिड पाया गया है यह सुनते ही बीजेपी पार्षद उखड़ गए और जोरदार हंगामा करने लगे और मेयर पर हमलावर हो गए और हाथापाई पर उतर आएं यह देखकर मेयर जान बचाकर आसंदी से भागकर दूसरे कमरे में बंद हो गई। इस बीच बीजेपी और आप पार्षदों के बीच हाथापाई के बाद मारपीट शुरू हो गई पुरुष पार्षद तो भिड़े ही महिला पार्षद भी चप्पल हाथ में लेकर एक दूसरे के बाल खेचने के साथ हमला करने लगी इस मारपीट और जूतम पैजार से सदन अखाड़े में तब्दील हो गया। महिलाओं ने तो हद कर दी उन्होंने पुरुष पार्षदों को भी नही छोड़ा और उनपर खूब थप्पड़ बरसाये कुल मिलाकर आप और बीजेपी दोनों दलों के पार्षदों ने सदन की गरिमा आज तार तार कर दी और एमसीडी में आजतक जो नहीं हुआ वह शर्मसार करने वाला दृश्य आज देखा गया।
इस घटना में एक दर्जन से अधिक पार्षद घायल हो गए तो कुछ बेहोश हो गए तिलकनगर के आप के पार्षद के कपड़े तो हाथापाई और मारपीट में पूरे फट गए वे बदहवास दिखे। इसके बाद स्थानीय पुलिस और पेरा मिलिट्री फोर्स के जवान और अधिकारी भारी सख्या में वहां पंहुचे और स्थिति पर नियंत्रण करने की कोशिश करने लगे। इस बीच सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ घंटे बाद सदन की आज की कार्यवाही 27 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई साथ ही अब 27 फरवरी को नए सिरे से स्टेंडिंग कमेटी के चुनाव कराने का फैसला लिया गया है।