close
मध्य प्रदेश

शाजापुर हाइवे पर ट्रकों की सीधी भिड़ंत दोनों ट्रकों में लगी भीषण आग

  • शाजापुर हाइवे पर ट्रकों की सीधी भिड़ंत दोनों ट्रकों में लगी भीषण आग

  • 5 जिंदा जले मौत ,4 घायल

शाजापुर– मध्यप्रदेश के शाजापुर में दो ट्रकों की सीधी भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग में 5 लोगो के जिंदा जलने से मौत हो गई जबकि 4 लोग बुरी तरह झुलसने से घायल हो गये है।यह हृदय विदारक सड़क दुर्घटना नेशनल हाइवे 52 की है।

घटना के बारे में जानकारी मिली है कि शाजापुर के नेशनलन हाईवे 52 के कड़ेरी बायपास के ओव्हर ब्रिज के पास विपरीत दिशा से तेज गति में दो ट्रक आ रहे थे एक मोड़ पर दोंनो के ड्रॉइवर ट्रकों को सम्हाल नही सके और दोनों में सीधी भिडन्त हो गई ।

टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों में आग लग गई संभवतः ट्रकों के डीजल टेंक भी फट गये जिससे आग तेजी से फैल गई और दोनों ट्रक धू धू कर जलने लगे,लगता है आग लगने के बाद ट्रक में सबार लोगों को उतरने का समय ही नही मिला जिस बजह से 4 लोगों की ट्रक में जलकर मौत हों गई जबकि एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान तुरंत हो गई जबकि 4 लोगों के आग से झुलसने की ख़बर है।

बताया जाता है एक ट्रक इंदौर से ग्वालियर जा रहा था उसमें अंगूर लदे थे जबकि दूसरे ट्रक में पालतू जानवर होने की जानकारी मिली है। ख़बर मिलने पर फायर ब्रिगेड घटना स्थल पर पहुँच गई थी और दमकल कर्मी आग बुझाने की कोशिश में जुट गये थे और पुलिस भी मौके पर आ गई जिसने बमुश्किल ट्रक में फसे घायलों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल भेजा।

पुलिस ने जलने वालो के शवों को पीएम के लिये रवाना किया फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नही हो पाई है पुलिस ने मामला कायम कर लिया है और वह तफ्तीश में जुट गई है।

Leave a Response

error: Content is protected !!