close
मध्य प्रदेशसागर

सागर के खुरई खिमलासा रोड पर बस ट्रक में भीषण भिड़ंत, ड्राइवर सहित तीन की मौत, 38 घायल 3 गंभीर, 32 सीटर बस में सबार थे 70 यात्री

Road Accident
Road Accident

सागर/ मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत होने से दोनों वाहनों के ड्राइवर सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि करीब 38 से अधिक यात्री घायल हो गए है जिसमें तीन की हालत गंभीर बताई जाती है जिन्हें सागर रेफर किया गया है।अन्य घायलों को खुरई के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। खास बात है बस ओवर लोड थी और 32 सीटर बस में 70 यात्री सबार थे।

बताया जाता है सागर ट्रांसपोर्ट की यह यात्री बस बीना से सागर आ रही थी ,32 सीटर इस बस में 70 यात्री सबार थे जब यह यात्री बस खुरई के आगे धागरगांव के मेनसी तिराहे के नजदीक पहुंची तभी विपरीत दिशा से तेज़ी से आ रहे एक ट्रक से जा भिड़ी, टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का दाहिना ड्राईवर वाला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया हादसे के बाद बस के यात्रियों के बीच चीख पुकार मच गई घटना के बाद स्थानीय लोग दौड़े और सूचना के बाद स्थानीय खुरई देहात थाना पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई और उसके बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू हुआ।

इस सड़क दुर्घटना में बस ड्राईवर सागर निवासी इकबाल और ट्रक ड्राइवर अनीस खान निवासी चंदामऊ की घटना स्थल पर ही मौत हो गई घायलों को पुलिस ने खुरई के सिविल अस्पताल भेजा जहां एक महिला यात्री सावित्री कुर्मी निवासी बसाहारी गांव की भी मौत हो गई है। बताया जाता है बस में अधिकांश यात्री बसाहारी और खिमसारा गांव के रहने वाले थे।

खुरई के बीएमओ डॉक्टर शेखर श्रीवास्तव ने बताया कि सिविल अस्पताल में 38 घायलों को लाया गया है जिसमें तीन महिला यात्रियों प्रेमाबाई पटेल (70 साल) घूमनी गौड़ (55 साल) और सुधा समैया 63 साल की हालत नाजुक थी जिन्हें सागर रेफर किया गया हैं।

इधर खुरई देहात थाना के टीआई दिव्य प्रकाश त्रिपाठी के मुताबिक घटना में घायल विजय सिंह की रिपोर्ट पर बस मालिक और ड्राईवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिसपर जांच शुरू की गई है। लेकिन 32 सीटर बस में 70 यात्री कैसे भर लिए गए इसका जवाब न परिवहन विभाग पर है न ही पुलिस पर, इससे साफ तौर पर इन विभागों की लापरवाही और अनदेखी नजर आती है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!