ग्वालियर- छतरपुर से महनत मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालने आई एक मजदूर महिला की ईटों की क्रेन गिरने से मौत हो गई। घटना बहोडापुर में स्थित निर्माणाधीन आरआर टावर बिल्डिंग में हुआ।
दरअसल छतरपुर में रहने वाली गुलाबो आदिवासी अपने दामाद हरिशंकर और पति नंदराम के साथ पिछले महिने ही ग्वालियर आई थी। उसे यहां आरआर टावर में ईटों की ढुलाई का काम मिला। गुलाबो बाई परिसर में ही कच्चा झोपडा बना कर रह रही थी। रविवार सुबह ईटों से भरा एक ट्रक वहां आया।
गुलाबो बाई ईटों को ढोहकर 11 मंजिली इमारत में लगी क्रेन में चढाने का काम कर रही थी। क्रेन कुछ मंजिल उपर गई तभी क्रेन का एक कुंदा निकल गया। ईटों से भरी क्रेन निचे खडी गुलाबो बाई पर जा गिरी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पास में ही उसके दामाद और पति थे। लेकिन वे भी कुछ नहीं कर सके। बहोडापुर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।