ग्वालियर- ग्वालियर में एक शिक्षिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शिक्षिका गर्भवती थी। उर्वषी सिकरवार नामक शिक्षिका की एक साल पहले ही शादी हुई थी। लेकिन पति के कुछ काम ना करने के कारण वो तनाव में रहती थी। कुछ दिन पहले उसने एक निजी स्कूल में नौकरी शुरू की थी। शिक्षिका के घर वालों का कहना है कि प्रताडना के चलते उनकी बेटी की मौत हुई है। उन्होने ससुरालियों पर उर्वशी की हत्या का आरोप लगाया है।
ग्वालियर की कुंज विहार काॅलोनी में रहने वाली एक नवविवाहिता महिला टीचर उर्वषी सिकरवार ने अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दरअसल उर्वषी की ष्षादी एक वर्ष पहले सूरज सिंह सिकरवार के साथ हुई थी ष्षादी के बाद से ही उसका पति सूरज उसके साथ मारपीट करता था यहां तक कि परिवार की तंगी हालत को देखकर वह एक प्राइवेट स्कूल में पढाने लगी लेकिन उन लोगों को वह भी पसंद नही था अखिरकार उर्वषी ने गृह क्लेष के चलते परेषान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उर्वषी के परिजनों ने उसकी हत्या करने का आरोप ससुराल पक्ष पर लगाया है।
महिला टीचर उर्वषी सिरकवार का पति सूरज सिरकवार उसके साथ मारपीट करता था और उसको खर्चे के लिये पैसे नही देता था तब उर्वषी ने पास के स्कूल में षिक्षक की नोकरी कर ली लेकिन उसके सास, ससुर और पति को यह बात नपसंद थी । उर्वषी प्रेग्नेंट थी उसके पेट में 4माह का गर्व था लेकिन फिर भी वह काम कर रही थी । उसे ससुराल में ष्षारीरिक और मानसिक प्रताडना दी जा रही थी। उर्वषी की ष्षादी 6 दिसंबर 2016 को को सूरज सिकरवार से हुयी थी।
फिलहाल उर्वषी के परिजनों का कहना है कि उर्वषी ने आत्महत्या नही की उसे मारकर 3 घंटे पहले ही फांसी पर लटका दिया गया है। इस घटना के बाद से ही पति सूरज सिकरवार फरार है और पुलिस ने मर्ग कायम कर इस मामलें की जांच प्रारंभ कर ली है पोस्टर्माटम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि महिला टीचर ने आत्महत्या की है या फिर उसका मर्डर हुआ है