close
कर्नाटकदेश

बैंगलोर में महिला पत्रकार की गोली मारकर हत्या, व्यापक निंदा परिजनो ने की सीबीआई जांच की मांग

Gauri Lankesh
  • बैंगलोर में महिला पत्रकार की गोली मारकर हत्या,
  • व्यापक निंदा परिजनो ने की सीबीआई जांच की मांग

बैंगलोर – बैंगलोर में एक महिला पत्रकार की अग्यात लोगो ने गोलियों से भूनकर निर्मम हत्या कर दी बताया जाता है उनपर उनके घर पर हमला हुआ, उक्त पत्रकार दक्षिण पंथी विचार धारा की कटटर विरोधी थी, फ़िलहाल किसी की गिरफ़्तारी नही हूई है, इस घटना की देश मे चारो तरफ़ घोर निंदा की जा रही है, जबकि पत्रकार के परिजनो ने घटना की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है|

कर्नाटक की 45 वर्षीय जानीमानी विख्यात पत्रकार और एक्टीविस्ट गौरी लंकेश अपने कार्यालय से कल शाम जब घर पहुंची तब रात 7.30 बजे दो अग्यात लोगो ने घरके बाहर ही उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई करीब 7 गोलियां उन्हें लगी जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई,बैंगलूरू पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है वह आसपास के सीसीटीवी केमरो के फ़ुटेज खगाल रही है जिसमे हैलमेट लगाये दो बाईक सबार भागते दिखाई दिये है,पुलिस तफ़्तीश में लगी है परन्तु अभी तक पुलिस ने कोई गिरफ़्तारी नही की है, वही जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री सीतारमैया ने पुलिस अधिकारियो की बैठक ली और आवश्यक निर्देश दिये है|

बताया जाता है कि महिला पत्रकार गौरी लंकेश कर्नाटक के पत्रिके अखबार की संपादक थी और वे अपनी वेबाक निष्पक्ष पत्रकारिता के लिये विख्यात थी साथ ही वे कट्टर हिन्दूवाद और दक्षिण पंथी विचारधारा की विरोधी थी,और उसपर लिखती भी थी जेएनयू नेता कन्हैया को वे अपना बेटा मानती थी और कन्हैया भी गौरी को अपनी माँ के रूप में सम्मान देते थे, पिछले दिनो उन्हें भाजपा सांसद के ऊपर लिखे एक लेख में मानहानि का दोषी करार दिया गया था|

इधर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पत्रकार की हत्या पर दुख और संवेदनाएं प्रकट की है और कहा है कि हम उनके परिवार के साथ है, राहुल ने कहा कि किसी की आवाज़ को दबाना लोकतांत्रिक हको के खिलाफ़ है सच की आवाज को चुप नही कराया जा सकता, उन्होने कर्नाटक सरकार से मामले की जांच और आरोपियो को जल्द गिरफ़्तार करने की मांग भी की है,वही केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर इस घटना की निंदा करते हुएं दुख और परिवार के प्रति शोक संवेदनाये प्रकट की है, और मांग की है कि जाँच करके अपराधियों को शीघ्र गिरफ़्तार किया जाये जिससे न्याय हो|

आप नेता केजरीवाल ने भी महिला पत्रकार की हत्या की निंदा करते हुए मामले की जांच और आरोपियो की गिरफ़्तारी की मांग की है,
मृतक महिला पत्रकार के भाई इंद्रजीत लंकेश के मुताबिक उन्हे जान का खतरा था ऐसी जानकारी परिवार को नही थी वही उन्होने इस घटना की सीबीआई से जाँच कराने की मांग की है|

जबकि पत्रकार जगत में इस घटना को लेकर गहरा दुख और आक्रोश है दिल्ली और कर्नाटक सहित देश के कई शहरो में महिला पत्रकार की हत्या के विरोध में मूक रेलियां और केन्डिल मार्च निकाले गये और अरोपियो को जल्द पकड़ने की मांग की गई,वही वरिष्ठ पत्रकार कृष्णा का कहना है आज सच्चाई का खुलासा करना मुश्किल हो गया है और एक पैटर्न बनता जा रहा है कि किसी भी राजनैतिक दल के खिलाफ़ लिखो तो पत्रकार को जान देकर कीमत चुकाना पड़ती है जिसमे पहले पत्रकार कलवुर्गी,दामोलकर का मामला सामने आया अब गौरी लंकेश की हत्या कर दी गई, बिहार और कर्नाटक जैसे कई उदाहरण हमारे सामने आये है, ऐसी घटनाये रोके जाने की जरूरत है|

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!