close
देशभोपालमध्य प्रदेश

जनसंपर्क विभाग की महिला असिस्टेंड डायरेक्टर ने किया सुसाइड, पति से हुआ था विवाद, आखिरी बार मां से हुई थी बात,मंत्री प्रहलाद पटेल की थी पीआरओ

Puja Thapak Suicide
Puja Thapak Suicide

भोपाल/ मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल की जनसंपर्क अधिकारी पूजा थापक ने पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या करली, पूजा जनसंपर्क विभाग में असिस्टेंड डायरेक्टर के पद पर थी। सूचना मिलने पर मौके पर आई पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के बाद शव को पीएम के लिए एम्स भेज दिया। यह आत्मघाती कदम उठाने से पहले मृतका ने फोन पर अपनी मां से बात कर कहा कि वह मर रही है।

गोविंदपुरा पुलिस के मुताबिक पूजा अपने परिवार के साथ साकेत नगर में रहती थी उनके पति निखिल दुबे टेक्नोलोजी डिपार्टमेंट में असिस्टेंड डायरेक्टर है बताया जाता है दोनों ने एक साथ इंदौर में रहकर एमपीपीएससी की परीक्षा पास की और पूजा का 2017 में जनसंपर्क विभाग में असिस्टेंड डायरेक्टर के पद पर चयन हुआ और निखिल दुबे 2018 में नायब तहसीलदार बने। पूजा मूल रूप से ग्वालियर की रहने वाली थी इंदौर में एमपीपीएससी की पढ़ाई के बीच दोनों प्यार करने लगे थे और बाद में विवाह बंधन में बंध गए बताया जाता है मंगलवार को पति पत्नी के बीच तकरार के बीच विवाद हो गया था और मंगलवार बुद्धवार की रात पूजा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पूजा का एक साल का बेटा भी है।

विवाद के बारे में जानकारी मिली है कि निखिल को पूजा के देर से घर आने पर आपत्ति थी जिससे दोनों के बीच पहले भी कई बार झगड़ा हुआ जबकि पूजा अधिक काम और कवरेज के कारण कई बार देर से घर आ पाती थी। बताया जाता है देर से आने पर निखिल उसपर शक भी करता था। वही उसकी सास भी उसे परेशान करती थी शिकायत करने पर पति अपनी मां का पक्ष लेता था।

मंगलवार को घटना वाले दिन पूजा और उसके पति निखिल के बीच फिर से विवाद हुआ बाद में पूजा ने अपनी मां से फोन पर बात की और उन्हें पूरी बात बताने के बाद कहा कि वह अब मरने जा रही हैं। इसके बाद मां ने तुरंत निखिल को इसकी जानकारी दी लेकिन जब तक पूजा ने खुद को एक कमरे के बंद कर लिया था करीब आधे घंटे बाद जब कमरा खुला तो पूजा फांसी लगा चुकी थी निखिल उसे लेकर अस्पताल पहुंचा लेकिन उसकी जान जा चुकी थी।

एसीपी दीपक नायर ने कहा की दोनों के बीच पिछले 6 महिने से विवाद चल रहा था इस दौरान पुलिस ने दोनो के बीच सुलह कराने के लिए काउसिंलिंग भी कराई थी। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद में खुदकुशी की आशंका है लेकिन कोई सुसाइड नोट नही मिला है अब पुलिस मृतका के मायके पक्ष के डिटेल बयानों के आधार पर आगे की कार्यवाही करेंगी, पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया, बुद्घवार को परिजनों ने अंतिम संस्कार भी कर दिया।

जबकि पूजा के पिता एडवोकेट जीएन थापक का कहना है दो साल पहले दोनों की अरेंज मैरिज हुई थी निखिल शराब का आदी था पूजा इसका विरोध करती थी उसकी सास भी उससे विवाद करती थी पति अपनी मां का पक्ष लेता था उनकी बेटी को काफी समय से टॉर्चर किया जा रहा था। वह अपनी मां को फोन पर पूरी बात बताती थी पति सास की प्रताड़ना से तंग आकर पिछले दिनों पूजा अपने भाई के पास बैंगलुरू चली गई थी और निखिल के काफी मनाने पर वह 8 जुलाई को फ्लाइट से वापस भोपाल आई थी लेकिन दूसरे दिन 9 जुलाई को इसकी सास ने उससे फिर झगड़ा किया और पति ने भी उसे खरी खोटी सुनाई तो उसने मां से फोन पर बताया कि वह ग्वालियर आ रही है वह स्टेशन के लिए निकल भी गई परंतु सास ने उसे फोन कर कहा वह अपने बेटे को भी साथ ले जाए लौटने पर सास ने फिर विवाद किया और इनकी प्रताड़ना से परेशान मेरी बेटी ने जिंदगी से हार मान ली और फांसी लगाकर आत्महत्या करली। पिता जीएल थापक ने कहा है कि वह हर हाल में उनकी बेटी को खुदकुशी के लिए मजबूर करने वालों पर कड़ी कार्यवाही चाहते है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!