देश में तानशाही के चलते डर का माहौल, लोकतंत्र की हत्या की जा रही हैं राहुल का मोदी और बीजेपी पर बड़ा हमला
रायपुर / छत्तीसगढ़ के रायपुर में आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेन्द्र मोदी और बीजेपी पर जोरदार सियासी हमला किया है उन्होंने कहा कि तानाशाही के चलते पूरे देश में डर का माहौल व्याप्त हो गया है प्रधानमंत्री के सामने बीजेपी के सांसद भी नही बोल सकते तो सुप्रीम कोर्ट के जज भी कहते है कि हमें डराया जा रहा हैं इतना ही नही देश के लोकतंत्र की हत्या की जा रही हैं।
राहुल आज रायपुर में पंचायत सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे उन्होंने मोदी और अमित शाह पर आरोपो की झड़ी लगाते हुए कहा कि बीजेपी नही चाहती गरीबो का भला हो जिसके चलते उसने देश की हर संस्था में आरएसएस के लोग भर दिये है,राहुल ने कहा कि पाकिस्तान और अफ़्रीका में कोई जरनल आ जाता और अपनी तानाशाही चलाता है आज हमारे देश में भी तानाशाही पूर्ण फ़ैसले लिये जा रहा हैं।जिससे हर तरफ़ डर पैदा हो गया है।उन्होंने कहा कि आज देश का लोकतंत्र खतरे में है उसकी हत्या की जा रही रही हैं।देश में 70 साल बाद ऐसी स्थिति देखी जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि आज वेम्युला या कोई दलित सपना नही देख सकता बीजेपी की निगाह में गरीब दलित पिछ्डे महिला किसी का कोई मूल्य नही है।कांग्रेस अध्यक्ष ने गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि एक राष्ट्रीय पार्टी का अध्यक्ष हत्या का आरोपी रहा है।