close
देशबैतूलमध्य प्रदेश

पिता ने नवजात बेटे का गला घोटकर की हत्या, बेटी चाहता था आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Murdered
Murdered

बैतूल / अभी तक आपने बेटे की चाहत में बेटी की हत्या के मामले देखे होंगे लेकिन मध्यप्रदेश के बैतूल में एक पिता ने अपने 12 दिन के नवजात पुत्र की इसलिए हत्या कर दी कि वह बेटा नहीं बल्कि बेटी चाहता था।

बैतूल के बनरबाड़ा में रहने वाले अनिल उईके की पत्नी ने 12 दिन पहले एक पुत्र को जन्म दिया था उसको लेकर अनिल अपनी पत्नी से झगड़ा कर रहा था रविवार को वह काम से लौटकर घर आया तो फिर पत्नी से झगड़ने लगा और उसने पत्नी की पिटाई शुरू कर दी बचने के लिए बच्चें को छोड़कर वह गांव में भाग गई इस बीच शराब के नशे में अनिल ने अपने नवजात बच्चें का गला दबा दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

खबर मिलने पर कोतवाली थाना के अंतर्गत आने वाली पाठर चौकी से पुलिस घटनास्थल पहुंची लेकिन बेटे की हत्या करने के बाद आरोपी अनिल फरार हो गया था पुलिस ने बच्चें को पीएम के लिए भेजकर आरोपी के खिलाफ मामला कायम लिया और सोमवार को उसकी घेराबंदी करके उसे गिरफ्तार कर लिया।

कोतवाली थाना प्रभारी आशीष सिंह के मुताबिक आरोपी अनिल के 5 और 7 साल के पहले से दो बेटे है वह बेटी चाहता था लेकिन बेटा होने पर वह लगातार अपनी पत्नी रुचिका से लड़ झगड़ रहा था और रविवार को वह शराब पीकर घर आया और उसने इस वारदात को अंजाम दे दिया।

पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद जब आरोपी से पूछताछ की तो अनिल ने बताया कि वह अपनी पत्नी का ऑपरेशन कराना चाहता था लेकिन पत्नी तैयार नहीं हुई और गर्भवती हो गई। गर्भवती होने पर वह चाहता था कि उसके दो बेटे है तीसरा बच्चा बेटी हो लेकिन बेटी की बजाय बेटा हो गया जो उसे अच्छा नही लगा।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!