close
धारमध्य प्रदेश

धार में पिता ने दो मासूम बेटों की निर्ममता से हत्या की, घर के आंगन में मिले लहूलुहान शव

Murdered
Murdered

धार / मध्यप्रदेश के धार में बड़ी दर्दनाक घटना सामने आई है। एक पिता ने अपने 3 और 4 साल के दो मासूम बच्चों की धारदार हथिया से निर्ममता से हत्या कर दी। दोनों के शव लहूलुहान हालत में घर के आंगन में मिले, पत्नी के मुताबिक इसके पति ने उसकी भी हत्या करने की कोशिश की वह किसी तरह अपने बड़े बेटे को लेकर घर से भाग ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कार्य है प्राथमिक तौर पर यह मामला पारिवारिक विवाद का बताया जाता है।

यह घटना धार जिले के कुक्षी क्षेत्र के भँवरपुरा गांव में गुरुवार रात 9 बजे की है। शुक्रवार सुबह मृत बच्चों की मां मंजू (30 साल) ने पुलिस को शिकायत की, उसने पुलिस को बताया रात में पति सिकदर ने पहले मेरा गला दबाकर मुझे मारने की कोशिश की काफी कोशिश के बाद किसी तरह से मै उसके चंगुल से छूटकर बड़े बेटे पंकज को लेकर घर से भाग ली लेकिन मेरे दो छोटे बच्चे विकास (3 साल) और आकाश (4 साल) घर पर ही रह गए। जब वह शुक्रवार को सुबह 8.30 बजे घर पहुंची तो दोनों बच्चे लहूलुहान हालत में घर के आंगन में पड़े थे उनकी सांस थम चुकी थी जबकि उनका पिता घर से गायब था।

बताया जाता है आरोपी ने दोनों मासूम बच्चों पर धारदार हथियार से हमला किया था। बच्चों की लाश देखने के बाद मंजू ने गांव के पटेल प्रताप सिंह को इसकी खबर की उसने पुलिस को इस घटना के बारे में बताया। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसने घटना स्थल की जांच और आवश्यक कार्यवाही के बाद बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

डही थाना प्रभारी दिलीप तलेवड़ा ने बताया कि पीएम के बाद बच्चों के शवों को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है पुलिस के मुताबिक उसने फरार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है साथ ही महिला से पूछताछ की जा रही है आरोपी पेशे से किसान है और मानसिक विक्षिप्त है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!