close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

कलयुगी ससुर ने बहु के साथ की दुष्कर्म की कोशिश, पति ने दिया पिता का साथ

ghg(1)

ग्वालियर- ग्वालियर के माधवनगर इलाके में एक विवाहिता के साथ उसके ही कलयुगी ससुर ने पति की गैरमौजूदगी में दुष्कर्म की कोशिश की। विवाहिता के चिल्लाने से ससुर अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सका। खास बात यह है कि विवाहिता ने जब ससुर की हरकत का जिक्र अपने पति से किया तो वो भी पत्नी का साथ देने के बजाए उसे चुप रहने की सलाह देने लगा। विवाहिता ने अपने पिता और भाई को पूरा वाक्या सुनाया। जब मामले की जानकारी लेने और अपनी आपत्ति दर्ज कराने भाई और पिता उसके घर पहुंचे तो उनपर हमला कर दिया गया। विवाहिता ने झांसी रोड थाने में आरोपी ससुर रामावतार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

पुलिस अब इस कलयुगी ससुर की तलाश में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक माधव नगर में रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया कि ससुर ने उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की है। पिता व भाई के साथ पुलिस थाने पहुंची बहू ने बताया कि शुक्रवार रात पति का इंतजार करते वह कमरे का दरवाजा खुला छोड़ कर सो गई। उसकी नींद अचानक तब खुली जब उसे अपने पास किसी और के होने का अहसास हुआ। नींद खुली तो वह चैंक पड़ी, क्योंकि सामने ससुर राम अवतार नजर आया, जो दोनों हाथ पकड़ कर उसके ऊपर झुक रहा था। ससुर की हरकत देख बहू घबरा कर उठ खड़ी हुई तो सामने दरवाजा बंद नजर आया।  इस पर ससुर राम अवतार छेड़छाड़ पर उतारू हो गया, लेकिन बहू उसे झटक कर कमरे के बाहर निकल गई।

दूसरे दिन बहन से मिलने भाई आया, तो वह खुद को रोक नहीं सकी और अपनी पीड़ा जाहिर कर दी। भाई ने पिता सुंदर सिंह को फोन पर सारी बात बताई तो रविवार को वह समधी से मिलने पहुंच गया। सुंदर सिंह ने जैसे ही राम अवतार से बेटी के साथ किए गए व्यवहार पर सवाल किया, उसने छोटे बेटे व भाई को बुला कर सुंदर सिंह से हाथापाई कर दी, जिससे सुंदर सिंह के सिर पर चोट आई, वह अपने घर लौटा और मरहम पट्टी कराई। अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।​

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!