डिंडोरी / मध्यप्रदेश के डिंडोरी में पुराने जमीन के विवाद में एक एक पक्ष ने डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर पिता और पुत्र सहित तीन लोगों की हत्या कर दी जबकि एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ बलवा और हत्या का मामला पंजीबद्ध किया है और 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य की तलाश शुरू कर दी है।
घटना डिंडोरी जिले के गाड़ासरई थाना क्षेत्र के लालपुरसानी गांव की है यहां एक जमीन को लेकर दो पक्षों में सन 2013 से विवाद शुरू हुआ था मृतक पक्ष के रिश्तेदार कवल सिंह ने बताया कि धरम सिंह ,पतिराम मरावी और कवल सिंह के बीच एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था एक पक्ष ने 2018 – 19 में उस जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश भी की थी इस साल धरम सिंह ने जमीन पर चांवल की फसल की थी गुरुवार की शाम 5 बजे पतिराम और उसके साथ अन्य लोग अचानक खेत पर पहुंचे और फसल काटने लगे तो धर्म सिंह और उनके बेटों ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन नहीं मसाने पर धरम सिंह और उसके पुत्रों ने पतिराम और उनके साथ के लोगों की वीडियो बनाना शुरू कर दी जिससे उनके पास सबूत रहे यह देखकर पतिराम और उसने साथ के लोग भड़क गए और लड़ाई झगड़ा करने लगे इस बीच जब विवाद बढ़ गया तो पतिराम के साथ देने वाले 20 से 25 लोग और आ गए और तो पतिराम उसके लोग धरम सिंह और उसके बेटों को पकड़ कर दूसरे खेत में ले गए और उनपर लाठी डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस घटना में धरम सिंह उसका बड़ा पुत्र शिवराज और छोटा बेटा रघुराज की मौत हो गई जबकि एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है।
बताया जाता है यह जमीन विवाद का मामला सिविल कोर्ट में चल रहा था मृतक शिवराज की पत्नी मेला बाई का कहना है कि कोर्ट से हम यह मामला जीत गए थे पिताजी (ससुर धरमसिंह) ने बताया था कि 4 नवंबर को तहसीलदार और पटवारी इस जमीन का सीमांकन करने आने वाले है पता नहीं था कि विवाद इतना बढ़ जायेगा और त्यौहार के दिन यह घटना हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे गाड़ासरई पुलिस थाने के थाना प्रभारी दुर्गादास नागपुरे ने बताया पुलिस ने घटना स्थल की जांच की और घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। थाना प्रभारी के मुताबिक इस वारदात में धरम सिंह उसके दो बेटों शिवराज सिंह और रघुराज सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, तीनों के शवों को पीएम के लिए रवाना कर दिया गया है टीआई के मुताबिक इस घटना में फिलहाल पतिराम मरावी घनश्याम मरावी, कवल सिंह, सोन सिंह, जहरसिंह, सरवन और कार्तिक के खिलाफ हत्या और बलवा करने की धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया है और पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है बाकी की तलाश की जा रही है।
जबकि SDOP केके त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया कि घटना बड़ी है और आरोपी पक्ष का कोई व्यक्ति गांव में पीड़ित परिवार के साथ कोई घटना न कर सके उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है जल्द अन्य आरोपी भी पकड़ लिए जायेंगे।
लेकिन इस खूनी वारदात में करीब दो दर्जन लोग शामिल थे ऐसा पीड़ित परिवार का कहना है लेकिन पुलिस ने केवल 7 को आरोपी बनाया है पुलिस की इस कार्यवाही पर ग्रामवासी सवाल उठा रहे है।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक पुलिस ने 3 लोगों की हत्या मामले में 7 लोगों के खिलाफ बलवा और हत्या करने का अपराधिक प्रकरण दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है जबकि खबर मिली है कि पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया है।