नई दिल्ली/ किसान नेता किशन कुमार पंढेर ने बताया है कि फसलों पर एमएसपी की लीगल गारंटी की मांग को लेकर देश के किसान फिर से आंदोलन शुरू करने जा रहे है और देश के विभिन्न क्षेत्रों से 6 दिसंबर को किसान दिल्ली कूच करेंगे।
किसान नेता श्री पंढेर ने बताया इस आंदोलन के स्वरूप, मांग और किसानों के जत्थे कहा कहा से आने वाले है इसकी विस्तृत जानकारी देने के लिए 4 दिसंबर को शंभू बॉर्डर पर वरिष्ठ किसान नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।