-
किसानों के साथ कर्ज माफी के नाम पर छलावा हुआ,
-
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जवाब देंगे किसान- कहा बीजेपी नेता जसवंत सिंह झाला ने
ग्वालियर / कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्री डॉ गोविंद सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष जसवंत सिंह झाला ने कहा है कि मध्य प्रदेश के किसानों के साथ ऋण माफी के नाम पर छलावा हुआ है किसानों की कोई कर्ज माफी नहीं हुई है, किसान दर-दर की ठोकर खा रहा है मध्य प्रदेश की सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए बार बार बयान देकर किसानों के गहरे जख्मों को कुरेदने का काम कर रही है।
बीजेपी नेता झाला ने कहा शायद मंत्री जी को पता होगा मध्य प्रदेश सरकार में पूर्व में जितने समर्थन मूल्य के कांटे लगाए जाते थे वह आज अस्तित्व से बाहर हो गए हैं किसान अपनी फसल बेचने के लिए परेशान हो रहा है।
ग्वालियर के भितरवार में पहले 92 समर्थन मूल्य कांटे थे लेकिन आज 25 कांटे ही अस्तित्व में हैं किसानों को काफी लंबी दूरी फसल बेचने के लिए जाना पड़ रहा है और बेमौसम बारिश के कारण गेहूं की फसल पर नुकसान होने पर समर्थन मूल्य कांटे वाले गेहूं की खरीदी नहीं कर रहे हैं, किसानों को निश्चित समय में भुगतान भी नहीं हो रहा है किसानों को समय से जो बिजली पहले उपलब्ध होती थी आज बिजली बार-बार जा रही है किसान मूलभूत आवश्यकताओ बिजली पानी सड़क से वंचित है।
भाजपा किसान मोर्चा के नेता ने कहा कि किसान आने वाले लोकसभा के चुनावों में कांग्रेस की जमानत जप्त कराएंगे, उन्होने कहा कि दुर्भाग्य हैं कि भिंड के प्रत्याशी जिसने भारत माता के विरोध में नारे लगाए हो और भारतीय संविधान की धज्जियां उड़ाई हो ऐसे प्रत्याशी की पैरवी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर रहे हैं किसान मोर्चा ऐसे नेताओं को समाज के अंदर बेनकाब करने का काम करेगा।
उन्होंने कहा कि जनता प्रचंड बहुमत से नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए तत्पर है भारतीय जनता पार्टी को मिल रहे अपार जनसमर्थन के कारण कांग्रेस अपना मानसिक संतुलन खो बैठी हैं किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष जसवंत सिंह ने कहा है कि कार्यकर्ता कांग्रेस की किसान कर्ज माफी और बेरोजगारी भत्ता की सच्चाई गांव-गांव जाकर बताएगी।