-
कृषि बिल के विरोध में दिल्ली कूच करते किसानों पर वाटर केनन से प्रहार,
-
अश्रुगैस दागी, हुआ लाठी चार्ज, कई गिरफ्तार
-
सरकार किसानों से बात करने को तैयार कृषिमंत्री तोमर ने कहा…
नई दिल्ली – कृषि बिल के विरोध में कई राज्यों के किसानों ने आज दिल्ली कूच किया लेकिन पुलिस और प्रशासन की दिल्ली जाने वाले प्रमुख स्थानों और राज्यों के बॉर्डर पर इन किसानों को बल पूर्वक रोके जाने की कवायद लगातार जारी हैं वही हजारों किसान दिल्ली बार्डर से पहले अनेक स्थानों पर डेरा डाले हुए हैं। जबकि पुलिस की किसानों को रोकने के लिये की गई बेरीगेटिंग से जगह जगह चक्काजाम लग गया हैं। पुलिस ने वाटर केनन से पानी छोड़ने अश्रुगैस के गोले दागने के साथ लाठीचार्ज भी किया और गिरफ्तारियां भी की है वही दिल्ली के अंदर दाखिल होने के चारों रास्तों को ब्लॉक कर वहां पुलिस का भारी फोर्स तैनात किया गया है।
केंद्र के कृषि बिल के विरोध में हजारों किसान सड़कों पर हैं और दिल्ली जाने के दौरान किसानों और पुलिस के बीच कई जगह झड़प देखने को मिली अंबाला पटियाला बार्डर, दिल्ली यूपी हरियाणा बार्डर हो या पंजाब हरियाणा बार्डर दिल्ली के हर रास्ते पर किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिये जहाँ पुलिस प्रशासन मुस्तेद दिखा तो किसान अपने ट्रैक्टर और अन्य वाहनों और पैदल दिल्ली जाने वाली सड़कों पर उमड़ पड़े। इस दौरान पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोकने के लिये बेरीगेटिंग की लेकिन जब किसानों ने बेरीगेटिंग तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास किया तो पुलिस ने पहले से तैयार वाहनों पर लगे वाटर केनन से तेज पानी छोड़ा जिससे प्रदर्शनकारी किसान तितर बितर हो गये लेकिन एक साथ जब फिर आगे आने लगे तो पुलिस ने अश्रु गैस के गोले छोड़े, कई जगह पुलिस और किसानों के बीच झड़प भी होते देखी गई और पुलिस ने इस दौरान लाठीचार्ज भी किया जिससे भड़के किसानों ने भी पुलिस पर पथराव किया।
इधर दिल्ली में इंटर होने वाले चारों स्थानों पर किसानों को दिल्ली में दाखिल होने से रोकने के लिये बेरीगेटिंग करने साथ भारी पुलिस बल तैनात है जिसमें सिंधु गुरुग्राम फरीदाबाद और बदरपुर के बॉर्डर शामिल हैं। लेकिन पंजाब के आप के सांसद 50 कार्यकर्ताओ के साथ किसी तरह दिल्ली में दखिल हो गये और जंतर मंतर तक जा पहुंचे जब वे झंडे बेनर लेकर नारेबाजी करते आगे बढ़ रहे थे तभी सभी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जबकि स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव को उनके समर्थकों के साथ पुलिस ने गुरुग्राम में गिरफ्तार कर लिया है। इधर सिरसा में पुलिस के किसानों को गिरफ्तार करने के विरोध में उनके साथी किसान नेशनल हाईवे – 9 पर धरने पर बैठ गये। लेकिन किसान भी पूरी तैयारी से आये है वे अपने साथ करीब एक हफ्ते का राशन, सामान और अन्य इंतजाम करके लाये हैं।
लेकिन किसान आंदोलन के दौरान दिल्ली जाने वाली सभी सड़कों पर घंटो जाम की स्थिति देखी गई कई किलोमीटर वाहनों की कतारें लगने से सैकड़ों लोग अपने गंतव्य तक नही पहुँच पाये खासकर कई बराते जो दिल्ली जा रही थी जाम में फंस गई तो कई दूल्हा दुल्हन घंटो कार में बैठे रहे घर नही पहुंच पाये। इसके अलावा कुछ एम्बूलेंस मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिये रांग साइड से निकलते देखी गई ।
इधर केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि बिल का विरोध कर रहे किसानों से अपील की है कि सरकार किसानों से बात करने को तैयार है और 3 दिसंबर को उनसे बातचीत होगी उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हितों के लिये प्रतिबद्ध है और यह नया कृषि बिल किसानों के हित में है और यह उनका जीवन बदल देगा उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों की फसल का एमएसपी डेढ़ गुना किया है और हमारी सरकार का लक्ष्य सन 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का हैं। किसान हित के इसी ध्येय को आगे रखकर सरकार काम कर रही हैं। कृषिमंत्री श्री तोमर ने कहा कि कांग्रेस किसानों को गुमराह कर रही है किसानों को लेकर राजनीति ठीक नही हैं किसानों को इससे कोई फायदा नही होगा।