-
किसान आंदोलन 26 वां दिन – रिले अनशन जारी 23 को मनायेंगे किसान दिवस,
-
पीएम की मन की बात के दौरान थाली बजाकर किसानों का समर्थन करे देशवासी..
नई दिल्ली – कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन का आज 26 वां दिन है एक तरफ सरकार इन कानूनों को बापस नही ले रही तो किसान भी मोर्चे पर डटे है उनकी जिद्द है कि जबतक मोदी सरकार कृषि कानूनों को रद्द नही करती वह अपना आंदोलन जारी रखेंगे। आज सिंघु बॉर्डर गाजीपुर बॉर्डर टिकरी बॉर्डर सहित दिल्ली के अन्य मुहानों पर किसानों का क्रमिक अनशन जारी रहा। जिसमें 11 -11 किसान 24 घंटे की क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ रहे है।
किसान संगठनों के मुताबिक वह 23 दिसंबर को किसान दिवस मनायेंगे और 25 दिसंबर को किसान संगठन सभी टोल प्लाजाओ को फ्री करेंगे, इस दौरान किसान संगठनों ने देश के नागरिकों को आव्हान किया हैं कि जब भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे “मन की बात ” कार्यक्रम के मॉर्फत संबोधित करें तो सभी देशवासी किसानों की मांगों के समर्थन में और सरकार के विरोध में थालियां बजाकर अपनी अभिव्यक्ति प्रकट करे, इधर सरकार की तरफ से किसानों को एक बार फिर बाताचीत का न्यौता आया हैं।
बताया जाता है किसान संगठन कल 21 दिसंबर मंगलवार को आंदोलन की आगे की रणनीति बनाएंगे साथ ही उन्हें सरकार से बातचीत करना हैं या नही इस पर भी विचार करेंगे ऐसा किसान नेताओं का कहना हैं।