नई दिल्ली, अंबाला / किसान सयुक्त मोर्चा के आव्हान पर हजारों किसान आज पंजाब दिल्ली कूच के लिए निकले लेकिन पंजाब हरियाणा के शंभू बॉर्डर और दिल्ली जाने वाले रास्तों और बॉर्डर पर बेटरगेटिंग और सड़कों पर लोहे की मोटी कीले गाड़कर उन्हें रोकने की कोशिश की गई लेकिन इस बीच आगे बड़ रहे किसानों और पुलिस और बल में टकराव की नौबत आ गई, बीच भीड़ के रूप में मोजूद किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया और बेरीगेटिंग हटाकर आगे बड़ने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए वाटर केनन का इस्तैमाल किया ड्रोन से आंसू गैस के गोले दागे और रबर के बुलेट से किसानों पर फायरिंग की जिससे कई किसान घायल भी हुए कुछ को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है लेकिन आंदोलनकारी किसान रुकने का नाम नहीं ले रहे थे उन्होंने अन्य रास्तों और खेतों के बीच होकर निकलने की कोशिशें जारी रखी और रात होने पर फिलहाल किसान शंभू बॉर्डर और आसपास रुक गए है जो बुद्धवार को फिर दिल्ली कूच करेंगे। जैसा कि आज दूसरे दिन बुद्धवार को किसान एक रणनीति के तहत आगे बड़ रहे है शंभू बोर्डर पर इस समय काफी गहना गहमी देखी जा रही हैं।
पंजाब और हरियाणा के अंबाला स्थित शंभू बोर्डर पर जब किसान आगे बढ़ रहे थे वहां पहले से ही बेरीगेटिंग थी जब किसान आगे बढ़ने के लिए बेरीगेट हटाने लगे तो तैनात पुलिस बल के बीच टकराव शुरू हो गया पथराव के बीच पुलिस ने अश्रु गैस के है दागना शुरू कर दिए लेकिन जब किसान नीचे खेतों से होकर आगे बड़े तो पुलिस ने ड्रोन के जरिए आंसू गैस के गोले छोड़ना शुरू कर दिया इस बीच भीड़ ने ओवर ब्रिज की रेलिंग तोड़ दी। लेकिन भारी संख्या में मोजूद किसान रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। किसानों ने ट्रेकर से सीमेंट के बेरीगेट हटाए और जब आगे बड़े तो इनपर पुलिस ने रबर की गोलियां बरसाई जिससे कई किसान घायल हुए सतवीर नामक एक किसान की आंख में गोली लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया उसके साथी उसे खुद उठाकर अस्पताल ले गए।
इधर पंजाब के जींद बोर्डर पर भी पुलिस और किसानों के बीच टकराव की खबर हैं साथ ही डब्बाली बोर्डर पर भी यही स्थिति है किसान ट्रैक्टर और अपने वाहनों के साथ दिल्ली की ओर बड़ने की कोशिश में जुटे हुए है जब वह बेरीगेट से आगे बड़ने की कोशिश कर रहे है लेकिन मोजूद पुलिस एवं अन्य बल उन्हें रोक रहा है इस बीच पुलिस वाटर केनन का इस्तैमाल कर उनपर पानी की बौछार कर रही है साथ ही आंसू गैस के गोले दागकर उन्हें रोकने के कोशिश भी कर रही है लेकिन किसान भी उनका मुकाबला करने के साथ आगे बड़ने से रुक नहीं रहे।
हरियाणा और दिल्ली के टीकरी सिंघू बोर्डर यूपी से जुड़ा गाजीपुर बॉर्डर पूरी तरह से सील कर दिए गए है दिल्ली के मुहाने पर बेरीगेटिंग के साथ एक माह तक के लिए धारा 144 लगा दी गई हैं। इसके साथ ही हरियाणा के 7 जिलों अंबाला कुरुक्षेत्र कैथल सिरसा फतेहाबाद हिसार और जींद में 15 फरवरी रात 12 बजे तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
सोमवार को चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों और किसान संगठनों के बीच करीब 5 घंटे चली बैठक में कोई आम सहमति नहीं बनी, आज केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि मैं अभी भी आशान्वित हूं कि बातचीत के माध्यम से इसका समाधान निकल सकता है चूकि सरकार की एक पद्धति और मापदंड होते है जो राज्य से संबंधित भी होते है राज्य और संगठन से बात करना जरूरी होता है इसके आधार पर किसान और देश हित में निर्णय लिया जाता है जहां तक एमएसपी की बात है यदि अध्धयन करे तो 2013 ..14 की तुलना में 2023 ..24 में एमएसपी की दर क्या है पता चलेगा हम भी चाहते है एमएसपी की दर तय हो इससे कम में न बिके लेकिन इस बारे में एकसाथ अभी से सभी चीजे हो जाना चाहिए यह राजनीति से प्रेरित हैं।
इधर किसान नेता सरबन सिंह पंढेर ने कहा है कि सरकार ने जो वादा किया था वह पूरा नहीं किया आज हम शांतिपूर्ण तरीके से आपनी मांगो के लिए संघर्ष करने सड़कों पर उतरे है हम लाठी गोली खाने को तैयार है उन्होंने कहा तानाशाह मोदी सरकार किसानों की आवाज को दबाना चाहती है लेकिन किसान आज फैसला करके आया है हम न डरेंगे न झुकेंगे जब कृषि और किसान ही नही बचेगा तो फिर देश कैसे बचेगा। उन्होंने कहा किसान जेल जाने से नही डरता नहीं है लेकिन उनके ऊपर अत्याचार करने उन्हे जेल में डालने की हम इजाजत नहीं दे सकते।
जबकि शिरोमणी गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने किसानों को जबरन रोकने की निंदा की है उन्होंने कहा सरकार को इस मसले का हल निकालना चाहिए, हरियाणा सरकार की तरफ से किसानों पर आंसू गैस के गोले और रबर की गोलियां दागना लोकतांत्रिक ढांचे के विरुद्ध हैं।
किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने कहा है कि केंद्र सरकार ने हमारी एक भी मांग नही मानी और जब तक हमारे मुद्दे हल नहीं होंगे तब तक आंदोलन चलता रहेगा आज रात हो जाने की बजह से हमने सीज फायर का ऐलान कर दिया है कल फिर दिल्ली कूच करेंगे। वहीं सरबन सिंह पंढेर ने कहा कि हम शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ़ रहे है पुलिस के हमले में हमारे 100 किसान घायल हुए है किसान अभी सब्र से काम ले रहे है लेकिन सरकार आंदोलन को भड़काने की कोशिशों कर रही है। शंभू बॉर्डर पर 2500 ट्रैक्टर ट्रॉली पहुंची हुई है जिसमें से करीब 800 ट्रेक्टर ट्रॉलियों में खाने पीने का सामान और लकड़ी ईधन भरा हुआ है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा आज छत्तीसगढ़ में पहुंच गई है अंबिकापुर में इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मोदी सरकार ने स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किया अच्छी बात है लेकिन स्वामीनाथन जी ने किसानों के हित में जो कहा उसके लिए तैयार नहीं उन्होंने रिपोर्ट में कहा कि एमएसपी को लीगल राइट मिलना चाहिए लेकिन बीजेपी सरकार नही मान रही, राहुल गांधी ने कहा कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर हम स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट और एमएसपी की लीगल गारंटी को लागू करेंगे हमारे मेनीफस्टो को लेकर तैयारी चल रही है उसमें इस मांग के साथ कई महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल किए जायेंगे।