close
ग्वालियरभोपालमध्य प्रदेश

प्रदेश में गेहूँ बेचने नही पहुंचे किसान,खाली पड़े रहे अधिकांश खरीदी केंद्र

  • प्रदेश में गेहूँ बेचने नही पहुंचे किसान,खाली पड़े रहे अधिकांश खरीदी केंद्र

भोपाल-ग्वालियर।प्रदेश सरकार ने किसानों से 15 अप्रेल से समर्थन मूल्य पर गेहूँ लेने का ऐलान किया था और प्रदेश के 45 जिलों मे इसके लिये 4305 तुलाई केंद्र बनाये गये हैं लेकिन लॉक डाउन के चलते अधिकांश केंद्र सूने पड़े रहे कुछ केंद्रों पर किसान आये भी लेकिन काफी कम संख्या में पहुंचे और अनाज भी कम लेकर आये बताया ऐसा भी जाता है पुलिस के भय से भी ऐसी स्थिति बनी।

क्योंकि किसानों को यह डर भी है कि वे डीजल पैट्रोल खर्च कर जाये भी और चेकिंग पाइंट पर पुलिस उन्हें रोक ले तो फिर उन्हें कही बापस ना आना पड़े। जबकि इस मामले में प्रशासन का फेलुअर भी सामने आया जो ग्रामीण क्षेत्रों में इसकीं सूचना तक नही पहुंचा सके।

प्रदेश के ग्वालियर खरगौन सतना सागर मंदसौर देवास मुरैना श्योपुर भिंड शाजापुर धार दतिया बड़वानी बैतूल छिंदवाड़ा शिवपुरी गुना सहित अन्य जिलों की कृषि उपज मंडी सहकारी सोसायटियों में बने गेंहू खरीदी केंद्रों पर बुधवार की तरह गुरुवार को किसान नही पहुंचे और इस तरह ज्यादातर सुनसान देखा गया ।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया था कि बुधवार से प्रदेश की कृषि उपज मंडी और समितियों ने किसानों से गेहूं की खरीद शुरू कर दी जाएगी।

लेकिन मंडी में किसान तो किसान ग्वालियर सहित कुछ खरीद केंद्रों से खरीद करने वाले मंडी और केंद्र के अधिकारी भी गायब रहे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 15 अप्रैल से प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए थे कि किसानों से गेहूं की खरीदी समर्थन मूल्य पर ही की जाए ।बावजूद इसके ग्वालियर में लक्ष्मीगंज स्थित कृषि उपज मंडी में किसान नहीं पहुंचे।

संभावना यह भी है कि प्रशासन किसानों को गेहूं खरीद की खबर ही नहीं करवा पाए ।वहीं कोरोना के खौफ ने किसानों को मंडी जाने से रोक दिया ।कृषि उपज मंडी लक्ष्मी गंज में एक दो व्यापारी पहुंचे भी लेकिन वहां का माहौल देखकर वे वापस लौट गए ।

मुख्यमंत्री ने घोषणा तो यह भी की थी कि किसानों से व्यापारी सीधे गेहूं खरीद सकते हैं। लेकिन किसानों ने नहीं आने से मंडी को सूनसान बरकरार रही और वहां सन्नाटा छाया रहा ।

Leave a Response

error: Content is protected !!