close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

मसूदपुर से किसान लापता, अरविन्द रावत गैंग के अगवा करने की आशंका

Kidnap
  • मसूदपुर से किसान लापता
  • अरविन्द रावत गैंग के अगवा करने की आशंका

ग्वालियर – ग्वालियर के मसूदपुर गांव से एक सप्ताह पहले लापता किसान का कोई अतापता नही है डकैत अरविंद रावत गैंग के इलाके में सक्रिय होने से पुलिस अगवा किये जाने से इंकार तो नही कर रही लेकिन फ़िरोती के लिये कोई सम्पर्क नही होने से पुलिस पुख्ता तौर पर पुष्टि से भी कतरा रही हैं, और अन्य सम्भावनाओं को भी टटोल रही है लेकिन इस घटना से इलाके में दहशत जरूर देखी जा रही है।

ग्वालियर की भितरवार तहसील का गांव है मसूदपुर यहाँ रहने वाला पैशे से किसान सत्येन्द्र रावत पिछली 9 अक्टूबर से गायब है खेत पर इसकी बाइक और मोबाइल पुलिस को मिले है खास बात है गांव से सटा इलाका घने जंगल से घिरा है और इन दिनों ग्वालियर सहित दतिया और शिवपुरी जिलों के बार्डर गांव डकैत अरविंद रावत गैंग से प्रभावित है इनमें ग्वालियर का भितरवार डबरा, दतिया का बडो़नी जिगना और शिवपुरी जिले के दिनारा ,करैरा के डांग से लगे गांवों में अरविंद रावत गैंग कुछ ज्यादा ही देखा जा रहा है फ़िलहाल उसने कोई बडी वारदात तो नही की लेकिन लोगों की पिटाई लूट और धमकाने की घटनाओं को इस डकैत गिरोह ने जरुर अंजाम दिया है इस गैंग के खौफ़ से इस इलाके के गांवो में आने से मेहमान कन्नी काट रहे है तो स्कूलों के शिक्षक भी कम सख्या में आ जा रहे है खास है किसान सत्येन्द्र ने हाल में अपनी 5 बीघा जमीन 25 लाख में बेची है इस बड़ी रकम के उसके पास होने की आसपास सभी को जानकारी है इसी बजह से परिवार और क्षेत्र के ग्रामीणों को अपहरण की आशंका है वही पुलिस भी इससे खुलकर तो कुछ भी नही कह रही पर इंकार भी नही कर रही लेकिन इस गैंग से फ़िरोती या अन्य कोई सूचना नही मिलने से पुलिस भी फ़िलहाल अधेंरे में है।

डकैत अरविंद रावत उर्फ़ अरुआ शिवपुरी जिले की करेरा तहसील के टोरिया गांव का रहने वाला है और एक वारदात के दौरान इसे दतिया पुलिस ने गिरफ़्तार किया था और उस दौरान यह दतिया के जिला अस्पताल से फ़रार हो गया था। इस पर पुलिस की तरफ़ से 40 हजार का इनाम घोषित है। इसके गिरोह में 8 से दस सदस्य बताये जाते है जिसमें एक महिला भी शामिल है।

भितरवार के एसडीओपी आर. सी.घनघोरिया के मुताबिक मसूदपुर गांव के किसान सत्येन्द्र रावत की पुलिस खोजबीन में जुटी है उसका क्या अपहरण हुआ है पुलिस इस थ्योरी के साथ अन्य सम्भावनाओं पर भी पड़ताल कर रही है, और जल्द ही परिणाम मिलने की आशा है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!