close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

कर्ज से परेशान किसान परिवार सहित बैठा धरने पर, सीएम से मांगी इच्छामृत्यू

01

ग्वालियर- प्रदेश में किसान असंतोष लगातार बंढ रहा है किसान आंदोलन के बाद कर्जदार किसानो की आत्महत्या का सिलसिला जारी है वही ग्वालियर में एक किसान के बेटे ने परिवार के साथ धरना शुरू कर दिया। किसान कल्याण सिंह कुशवाह का कहना है कि उसने अपनी जमीन बेचकर उसने एक डंपर फायनेंस कराया था जो आठ महीने पहले गुना मे खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल ने अवैध रेत के आरोप में पकड लिया। किसान कल्याण सिंह का कहना है कि उससे तीस हजार रूपये की रिश्वत डंपर छोडने के ऐवज में मांगी गई नही देने पर उस पर 40 हजार रूपये क जुर्माना ठोक दिया गया।

02

इसके खिलाफ कल्याण सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की जिसमें उसे जीत हासिल हुई। कोर्ट के आदेश के बाद जब वो अपना डंपर लेने गुना पहुचा पुलिस लाईन में खडे इस डंपर से करीब डेढ लाख के कलपुर्जे गायब थे ।इसकी एफआईआर भी उसने गुना में कराई है लेकिन डंपर की मैकनिक जांच अभी तक नही हो सकी है। इसके लिऐ किसान सीएम से लेके कलेक्टर और आयुक्त तक आवेदन पेश कर चुका है।

04

किसान पर इस समय तीस लाख रूपये का कर्ज हो गया है अब वो परिवार सहित इच्छा म्रत्यु की सीएम से मांग कर रहा है । किसान का ये भी कहना है कि बाजार के कर्ज के कारण उसका घर चलाना मुश्किल हो गया है वहीं बच्चों की पढाई भी छूटने की कगार पर है। सरकारी विभागों में चल रही लाल फीताशाही और भ्रष्टाचार के कारण वो अब टूट गया है।​

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!