शाजापुर – आज फ़िर एक किसान ने कर्जे से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया, शाजापुर के गाँव टांडा पिन्दोनिया में रहने वाले कमल सिंह गुर्जर ने जहरीला कीटनाशक पीकर अपनी जान देदी, बताया जाता है उनपर करीब 6 लाख का कर्जा था।
शाजापुर के टांडा पिन्दोनिया गाँव निवासी किसान कमल सिंह ने इस बार सोयाबीन की फ़सल बोई थी उसका अनुमान था कि फ़सल अच्छी होने पर वह अपने परिवार की जीविका चलाने के साथ अपना कर्जा भी उतार लेगा , लेकिन कम बारिश के चलते फ़सल बर्वाद हो गई ,परिजनो के मुताबिक इससे दुखी कमल सिंह पिछले दिनों से तनाव में रहने लगा था इसी के चलते उसने कीटनाशक पी लिया और उसकी मौत हो गई परिजनो ने बताया कि कमल सिंह पर 6 लाख का बैंक के लोन का कर्ज था वही करीब 20 हजार का बिजली बिल बकाया था।
शाजापुर कलेक्टर ने बताया कि जानकारी मिलने पर एस. डी. एम. और तहसीलदार को मौके पर भेजा है और उनसे पूरी जानकारी मंगाई गई है जो रिपोर्ट होगी उसके अनुसार उचित कार्यवाही प्रशासन करेगा