- दिल्ली के बुराड़ी में एक घर में परिवार के 11 लोगों के शव मिलने से सनसनी,
- जांच क्राइम ब्रान्च को सौपी गई
नई दिल्ली / नई दिल्ली के बुराड़ी इलाके के एक घर में 11 लोगों के शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई हैं खास बात है कि एक ही परिवार के 11 लोगों में शामिल वृद्ध महिला का शव कमरे में मिला तो अन्य 10 लोग दूसरी मंजिल पर लगे जाल पर फ़ॉसी पर लटके मिले हैं,बताया जाता हैं सयुक्त रूप से रहने वाला यह परिवार काफ़ी धार्मिक प्रवृत्ति का था।जानकारी के मुताबिक इस दिल दहलाने वाली घटना की जांच क्राइम ब्रान्च करेगी।
बुराडी में रहने वाले इस परिवार में दो भाई भूपी और ललित भाटिया अपनी पत्नियों बुद्ध मां और एक बहिन के साथ रहते थे दौनो भाईयो के दो दो बच्चे सहित बहिन की एक बेटी भी इनके साथ रह रही थी,आज सुबह सात बजे जब पडोसियो को घर से कोई आहट नही मिली तब गुरूचरण सिंह नामक शख्स घर में दाखिल हुआ उसने देखा कि मुख्य दरवाजे के अलावा ऊपर का दरवाजा भी खुला था ऊपर जाकर देखने पर वह हक्काबक्का रह गया शोर होने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये खबर मिलने पर एसएसपी सहित पुलिस मौके पर पहुँची देखा गया कि दौनो भाईयों भूपी ललित उनकी पत्नियो टीना, बहिन प्रियंका और पांचो बच्चों के शरीर लोहे के जाल से लटके हुए हैं और उनकी वृद्ध मॉ का शव एक कमरे में उल्टा पडा मिला, पहले पुलिस को यह आत्महत्या का मामला लगा लेकिन प्राथमिक तफ़्तीश में पुलिस ने वृद्धा के गले पर उगलियों के निशान पाये जिससे साफ़ हुआ कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है।
पुलिस ने फ़िलहाल वृद्धा के गले पर मिले निशानो के आधार पर अग्यात के खिलाफ उनकी हत्या का मामला दर्ज किया वही दो पुरुष चार महिला और चार बच्चो इन दस लोगों की मौत संदिग्ध मानते हुए फ़िलहाल कोई मामला दर्ज नही किया है पुलिस के मुताबिक पी एम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा कि यह हत्या का मामला हैं या आत्महत्या का इस रहस्य से पर्दा उठने के बाद प्रकरण दर्ज किया जायेगा।वही पुलिस ने उनकी हत्या की सम्भावना से भी इंकार नही किया है।