close
मध्य प्रदेशशिवपुरी

प्रेम विवाह से नाराज परिजनों ने लाठी डंडे से किया हमला, बेटी के बड़े ससुर की मौत, ससुर गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती

Shivpuri case
Shivpuri case

शिवपुरी / शिवपुरी जिले के बकेरा गांव मे बेटी के प्रेम विवाह से नाराज पिता और उसके दो बेटों ने लाठी डंडों से दामाद पर हमला किया इस दौरान उसे बचाने आए ससुर और उसके बड़े भाई पर भी उन्होंने फंडे बरसाए जिससे गंभीर रूप से घायल ससुर के बड़े भाई ने दम तोड दिया जबकि ससुर को नाजुक स्थिति में इलाज के लिए गवालियर रेफर किया गया हैं।

शिवपुरी के भौंती थाना क्षेत्र के बमेरा गांव में बेटी की लव मैरिज करने से नाराज पिता ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर रविवार की रात को बेटी उसके पति, सास-ससुर और बड़े ससुर के साथ मारपीट की है। इस घटना में बेटी के बड़े ससुर को सोमवार सुबह जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया था। हालांकि, उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं ससुर का उपचार ग्वालियर के अस्पताल में चल रहा है। बता दें कि आज सोमवार को शाम शव के पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों ने भौंती थाना के बाहर शव रखकर चक्का जाम कर दिया हैं। एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराएं बढ़ाई गई हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने बताया कि दर्ज रिपोर्ट में अब हत्या की धारा 302 का इजाफा किया गया है और फरार आरोपियों की तलाश कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस कर रही हैं।

जानकारी के अनुसार बमेरा गांव की रहने वाली 23 साल की रश्मि लोधी ने गांव के रहने वाले नीरज लोधी के साथ लव मैरिज कर ली थी। फिर वह गांव में ही अपने पति के घर रहने लगी थी। इस शादी से उसके मायके वाले संतुष्ट नहीं थे। रविवार की शाम रश्मि अपने घर के बाहर गणेशजी की झांकी देखने अपने पति के साथ पहुंची थी। रश्मि ने बताया इसी दौरान मेरे पिता ओमकार लोधी ,भाई भगवान सिंह लोधी और लवकुश लोधी तीनों लाठियां लेकर आ गए थे। उनका कहना था कि वह अपने पति के साथ गांव छोड़कर चली जाए। जब उनसे मना किया तो तीनों ने मिलकर पीटना शुरू कर दिया था। पति के साथ भी मारपीट कर दी थी। इसी दौरान मुझे बचाने मेरे बड़े ससुर सिरनाम लोधी ,ससुर मेहरवान लोधी ,सास सरुपी लोधी आ गए थे। उनके साथ भी पिता और भाईयो ने मारपीट कर दी। झांकी पर मौजूद लोगों ने उन्हें जैसे तैसे बचाया।

इस घटना में मेहरवान लोधी और उसका बड़ा भाई सिरनाम लोधी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिला अस्पताल से मेहरवान लोधी को ग्वालियर रेफर कर दिया गया था। वहीं सिरनाम लोधी को मेडिकल कॉलेज शिवपुरी रेफर किया गया था। सोमवार को सुबह सिरनाम लोधी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

भौंती थाना पुलिस ने रश्मि लोधी की शिकायत पर उसके पिता ओमकार लोधी और उसके दो बेटों भगवानसिंह लोधी व लवकुश लोधी के खिलाफ केस दर्ज रविवार की रात ही कर लिया था। इस मामले में पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा का कहना हैं कि पहले दर्ज इस मामले में आरोपी पिता और उसके दो बेटों के खिलाफ हत्या की धाराओं का इजाफा किया गया हैं। पीड़ित परिवार थाने पहुंचा हैं। जहां उनके द्वारा इस मामले में अन्य लोगों के नाम बढ़ाए जाने की मांग की जा रहे हैं। थाना प्रभारी गीतेश शर्मा बात कर रहे है तफ्तीश के बाद आगे कार्यवाही की जाएंगी उन्होंने बताया आरोपियों की खोजबीन कर उनकी गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!