close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

नगर निगम में नौकरी के नाम पर 5 दर्जन बेरोजगारों को ठगा युवक और उसकी महिला दोस्त गायब पुलिस ने की जांच शुरू

Nagar Nigam Gwalior
Nagar Nigam Gwalior

नगर निगम में नौकरी के नाम पर 5 दर्जन बेरोजगारों को ठगा युवक और उसकी महिला दोस्त गायब पुलिस ने की जांच शुरू

ग्वालियर- ग्वालियर नगर निगम में नौकरी के नाम पर करीब 70 लोगों के साथ ठगी का मामला सामने आया हैं। इन लोगों को रवि त्रिपाठी और उसकी एक महिला दोस्त ने नगर निगम के फर्जी सील और साइन किए हुए नियुक्ति पत्र भी दिए थे।

जब यह पत्र नगर निगम की स्थापना शाखा में पहुंचने लगे तब प्रशासन के कान खड़े हुए और ठगे हुए लोगों को पुलिस के पास भेजा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पता चला है कि किसी को चपरासी तो किसी को सफाई कर्मी के नाम पर ठगा गया हैं। यह भी जानकारी मिली है कि आरोपी ठगने वाला रवि और उसकी महिला दोस्त फिलहाल गायब हैं। इस फर्जीवाड़े में लाखों के लेन-देन की बात भी सामने आई हैं। दरअसल बेरोजगारी से परेशान जितेंद्र राजोरिया की मुलाकात रवि त्रिपाठी से हुई। रवि ने खुद को नगर निगम का कर्मचारी बताया और कहा कि वह उसकी नौकरी नगर निगम में लगवा देगा। इसके लिए 4 लाख रुपए खर्च होंगे। उसकी बातें सुनकर जितेंद्र झांसे में आ गया और मांगी गई रकम दे दी। कुछ दिन बाद ही रवि ने अस्थायी नियुक्ति संबंधी एक फर्जी आदेश जितेंद्र को दिया और कहा कि कुछ दिन में ज्वाइनिंग करा देगा। 6 माह में जितेंद्र कई बार अपनी ज्वाइनिंग को लेकर सवाल किया।

लेकिन रवि हर बार टालता रहा। जितेंद्र का दोस्त रवि कुमार निगम में ही ड्राइवर है। ठग रवि ने निगमकर्मी को भी 4 लाख रुपए देने पर ड्राइवर से बाबू बनाने का झांसा दिया। नौकरी के नाम पर पिछले लगभग 8 माह से लोगों से पैसे ऐंठ रहे रवि पर जब पैसे देने वाले का दबाव बढ़ा तो उसने बुधवार को मेला मैदान में ऐसे लगभग 35-40 लोगों को मीटिंग के नाम पर बुलाया। यहां उसने सबको आश्वस्त किया कि वह 1 दिसंबर तक सबकी ज्वाइनिंग करा देगा। लेकिन जितेंद्र और उसका दोस्त रवि पैसे वापस लेने पर अड़ गए। इस पर रवि ने दोनों को 10 दिसंबर तक पैसे लौटाने की बात कही।

निगम में नौकरी के नाम पर ठगने वाले रवि के झांसे में लगभग 70 लोगों के फंसने की आशंका जताई जा रही है। मामले के सामने आने के बाद नगर निगम कमिश्नर ने पुलिस को समूचे मामले की शिकायत की है वही पुलिस ने मामले की जांच शुरु करी दी हैं। नगर निगम कमिश्नर विनोद शर्मा ने बताया कि करीब  50 लोगों को निगम में नौकरी का झांसा देकर एक युवक ने ठगी कर ली हैं, इन लोगों ने पुलिस में शिकायती आवेदन दिया है, मामले में निगम की तरफ से भी एफआईआर दर्ज करवाई जा रही हैं। ग्वालियर एसपी डॉ. आशीष कुमार ने यहा बताया कि   निगम की तरफ से शिकायत आयी है, विश्वविद्यालय थाने में एक व्यक्ति के द्वारा निगम में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की जा रही हैं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!