ग्वालियर के आंतरी थाने में एक फर्जी थानेदार तीन दिन तक थानेदारी करता रहा और पुलिसवालों को इसकी भनक तक नहीं लगी । वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात पर जब उन्हें शक हुआ तो फर्जी थानेदार भाग निकला । हालांकि पुलिस ने घेराबंदी कर झांसी से गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान वैभव सिंह सेंगर के नाम पर हुई है जो यूपी के औरेया का रहने वाला है ।फिलहाल लापरवाही के इस मामले में आंतरी थाने के प्रधान आरक्षक अवतार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है । दरअसल तीन दिन पहले ग्वालियर जिले के आंतरी थाने में एक फर्जी युवक थानेदार बनकर पहुंचा । थाने में उसने रौव जमाते हुए वहां तैनात पुलिस कर्मियों से थाने के कामकाज के बारे में जानकारी ली और उन्हें निर्देश देने लगा । इतना ही नहीं थाने में तैनात पुलिस कर्मियों की मानें तो उसने सरकारी पुलिस की गाड़ी का इस्तेमाल किया और कुछ फाइलों पर वरिष्ठ अधिकारियों के साइन भी लिए । हालांकि जब अधिकारियों को उसके फर्जी होने का शक हुआ तो वो भाग निकला । पुलिस ने बाद में घेराबंदी की और उसे झांसी से गिरफ्तार कर लिया ।ग्वालियर एसपी हरिनारायणचारि मिश्रा के मुताबिक आरोपी की पहचान यूपी के औरैया के रहने वाले वैभव सिंह के नाम पर हुई है । और इससे पहले भी वो देवास में करीब 3 महीने तक फर्जी पुलिस कर्मी बनकर काम कर चुका है । पुलिस आरोपी से पूछताछ के बाद उससे कुछ और राज उगलवाने की कोशिश कर रही है लेकिन इस घटना ने कहीं न कहीं पुलिस की पूरी कार्यशैली पर ही सवालिया निशान लगा दिया है ।
फर्जी थानेदार बन पुलिस की आँखों में झोंकी धूल, गिरफ्तार
previous article
जेयू के छात्र ने किया आत्महत्या का प्रयास
next article