close
Uncategorized

यूपी में नकली नोट कांड, सपा के दो नेता सहित 10 गिरफ्तार, हथियार सहित 5.62 लाख नकली नोट बरामद

A gird died during dance

new-indian-rupees

कुशीनगर/ उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पुलिस ने नकली नोट खपाने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है जिसके तार नेपाल से जुड़े बताएं जाते है। पुलिस ने समाजवादी पार्टी के दो नेताओं के साथ 10 आरोपियों की गिरफ्तारी की है साथ ही हथियार और बुलेट सहित आरोपियों से 5 लाख 62 हजार नकली नोट भी बरामद किए है जबकि सपा ने उनके नेताओं को फंसाने आरोप लगाया हैं।

पुलिस को अपने सूत्रों से जानकारी मिली थी कि यूपी में नकली करेंसी चलन में आ रही है जब खोजबीन की गई तो पुलिस को कुशीनगर में इसके एक गिरोह की जानकारी मिली पुलिस ने जब एक जगह एकाएक दबिश दी और तलाशी ली तो उसे 500,200,100 और अन्य छोटे नकली नोट मिले,कुल मिलाकर पुलिस ने 5.62 लाख की नकली करेंसी जब्त की पुलिस को इसके अलावा नेपाल के 3 हजार नोट और 1.10 लाख के भारतीय असली नोट भी वहां मिले।

इसके अलावा पुलिस ने 10 देशी तमंचे,30 जिंदा कारतूस, 4 सुतली बम, 10 आधार कार्ड, 26 सिम कार्ड 10 एटीएम कार्ड और मोबाइल भी बरामद किए है। साथ ही इस जगह से प्रिंटिंग मशीन,कागज और अन्य सामान भी बरामद हुआ है।

पुलिस को जानकारी मिली कि भारत में आने वाले नकली नोट के सूत्र नेपाल से जुड़े है। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद रफी खान उर्फ बबलू, रेहान खान, निजामुद्दीन ऊर्फ मुन्ना, औरंगजेब ,हाशिम खान नौशाद खान, बिसात खान, शेख जमालुद्दीन, सिराज हसमती और परवेज इलाही के खिलाफ मामला कायम किया है और उनकी गिरफ्तारी की अब इनसे पूछताछ के बाद ही इस नकली नोट कांड से पर्दा उठ सकेगा।

बताया जाता है आरोपियों में रफी खान और नौशाद खान एसपी के नेता हैं। लेकिन समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सुनील साजन ने कहा है कि प्रदेश की पुलिस यदि अपराधियों की सूची जारी करे तो कई अपराधी सीएम योगी के साथ नजर आएंगे उन्होंने कहा योगी सरकार जानबूझकर सपा नेताओं को परेशान कर रही है और सपा को बदनाम करने के लिए इन्हें गलत तरीके से फंसाया जा रहा हैं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!